चंबा, 28 जुलाई-जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाए गए जागरूकता स्टॉल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉल का उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी प्रचार- प्रसार भी इसके माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि यहां दो अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे जो विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को उपलब्ध करवाएंगे ।

उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से लोगों को लोक अदालतों और कानूनी सहायता लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमणीक शर्मा, मुख्य दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल , दंडाधिकारी पार्थ जैन, प्रधान जिला बार एसोसिएशन मदन रावत , अधिवक्ता नितिन गुप्ता उपस्थित रहे।