चण्डीगढ़-07.03.24- : ‘वी’ ए ग्रुप ऑफ इंडियन कंटेंपरेरी वुमन आर्टिस्ट्स चण्डीगढ़ द्वारा चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी के सहयोग से अंडर पास कनेक्टिंग सेक्टर 17 टू रोज गार्डन में 22वीं एनुअल आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर एग्जिबिशन की ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के तौर पर डा विजय नामदेवराव जाडे, आईएएस फाइनेंस सेक्रेटरी, चड़ीगढ़ प्रशासन ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ वी ग्रुप की फाउंडर प्रेसिडेंट श्रीमति, साधना संगर, सेक्रेटरी रिचा भारती शर्मा, मुख्य अतिथि डा. विजय नामदेवराव जाडे, चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सौरव अरोड़ा पीसीएस डायरेक्टर कल्चर चंडीगढ़, सुदेश शर्मा चेयरमैन संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन डेराबस्सी के प्रेसिडेंट व लायंस क्लब डेराबस्सी के चार्टर प्रेसिडेंट लायन विजय मित्तल ने विशेष तौर पर शिरकत की। वी ग्रुप की फाउंडर प्रेसिडेंट द्वारा सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके पश्चात एग्जिबिशन का कैटलॉग लॉन्च किया गया । इसके पश्चात अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें विजेता कलाकारों गुरलीन कौर को पहला इनाम ग्यारह हजार रुपए, अंजली गौर को दूसरा इनाम ग्यारह हजार रुपए, ममता रानी को तीसरा इनाम ग्यारह हजार रुपए, नूतन धीमान को पांच हजार रुपए, शबनम को पांच हजार रुपए, गायत्री सिंह को मेरिट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह प्रदर्शनी 12 मार्च तक खुली रहेगी। इस मौके पर पूर्व महापौर हरजिंदर कौर, प्रदीप वर्मा, सरोज चमन, एडवोकेट दीपिका व अन्य मौजूद थे।