चण्डीगढ़, 17.01.26- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, सेक्टर 26 ने 100 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सहभागिता के साथ 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया। यह शिविर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में डिजिटल साक्षरता एवं कौशल विकास विषय पर आयोजित किया गया। इसके उप-विषयों में ‘नशा मुक्त युवा भारत’ एवं ‘दहेज मुक्त भारत’ शामिल थे।
शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह तथा डॉ. नेमी चंद गोलिया, राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा किया गया। प्रतिदिन के प्रातःकालीन सत्रों में शारीरिक फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें चंडीगढ़ पुलिस टीम द्वारा ‘स्व-रक्षा प्रशिक्षण’ तथा फिटनेस मैटर्स अकादमी की श्रीमती सिमरन पड्डा द्वारा ‘ज़ुम्बा कक्षाएं’ आयोजित की गईं।
नागरिक दायित्व से संबंधित सत्रों में निरीक्षक डॉ. परवेश शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा ‘सड़क सुरक्षा’; सिटीजन्स अवरेनेस ग्रुप के अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा, उनकी टीम एवं बीएसएनएल प्रतिनिधियों द्वारा ‘साइबर सुरक्षा’; अर्पित दुबे (आपदा प्रबंधन विभाग, चंडीगढ़) द्वारा ‘आपदा तैयारी एवं सावधानियां’; तथा संजय अग्रवाल (उद्यमी, माइंडसेट कोच एवं बिज़नेस ग्रोथ स्ट्रेटेजिस्ट) द्वारा ‘एआई और बिज़नेस ऑटोमेशन’ पर व्याख्यान आयोजित किए गए।
पर्यावरण जागरूकता हेतु डॉ. अरुण बंसल (सीनियर प्रोग्रामर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़) द्वारा ‘कचरा प्रबंधन’; एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री रोहित कुमार (निदेशक एवं सीईओ, ग्लोबल यूथ फेडरेशन, इंडिया तथा सदस्य, सलाहकार समिति, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं उनकी टीम द्वारा ‘ई-कचरा प्रबंधन’; ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2026’ के अंतर्गत पिंक एमआरएफ केंद्रों एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण (नगर निगम, चंडीगढ़ की नोडल अधिकारी सुश्री अंशु चंदना द्वारा) कराया गया, जिससे कचरा पृथक्करण एवं शहरी स्वच्छता की व्यावहारिक समझ विकसित हुई। इसके अतिरिक्त पौधा वितरण अभियान भी आयोजित किया गया। क्रिएटिव पर्यावरणविद्, पीस बिल्डर एवं यंग डिप्लोमैट, टीईडीएक्स वक्ता तथा मैनेजर यूथ अफेयर्स (दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) श्री रुमित वालिया ने पर्यावरण पर व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को “अर्थ केयर अवॉर्ड्स” के बारे में जानकारी दी।
कल्याण एवं स्वास्थ्य संबंधी सत्रों में संझा प्रयास चैरिटेबल फाउंडेशन के कपिल राठौर एवं इंदरजीत शर्मा द्वारा ‘नशा मुक्त भारत’; श्रीमती वंदना शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया – एफपीएआई, पंचकुला शाखा) द्वारा ‘एचआईवी/एड्स’; श्रीमती इंदु अग्रवाल (लाइफ कोच, वेलनेस प्रेन्योर एवं बिज़नेस ग्रोथ स्ट्रेटेजिस्ट) द्वारा ‘मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य’; तथा प्रमाणित माइंड हीलर श्री भजन सिंह द्वारा ‘माइंड प्रोग्रामिंग’ पर सत्र आयोजित किए गए, जिनमें सकारात्मक सोच के महत्व पर बल दिया गया।
सामुदायिक भावना को सुदृढ़ करने हेतु आउटरीच गतिविधियों में कॉलेज परिसर में लोहड़ी एवं संगरांद का आयोजन; कॉलेज द्वारा गोद लिए गए किशनगढ़ गांव तक ट्रेक, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण अभियान शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों के लिए आनंददायक एवं सीखने का सकारात्मक वातावरण बनाए रखने हेतु खेल एवं क्रीड़ा गतिविधियां जैसे रस्साकशी, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता आदि भी आयोजित की गईं।