चण्डीगढ़, 15.01.26 : सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. निशा अग्रवाल मुख्य अतिथि थीं और उप-प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार विशिष्ट अतिथि थे। अपने संबोधन में प्रो. अग्रवाल ने समाज में डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शिविर के सफल आयोजन हेतु एनएसएस इकाइयों को बधाई दी। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों के समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत की सराहना की। प्रो. अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के शिविर शहरी और ग्रामीण आबादी के बीच डिजिटल विभाजन को पाटने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को समाज की बेहतरी के लिए अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग जारी रखने और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया, जो दूसरों को सुरक्षित और नैतिक ऑनलाइन प्रथाओं में मार्गदर्शन कर सकें।

प्रधानाचार्य प्रो. अग्रवाल ने शिविर को बड़ी सफलता दिलाने में एनएसएस स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों, सत्यजीत, डॉ. मनीषा गौर, डॉ. कुलविंदर सिंह और डॉ. सुमीत गिल के प्रयासों की सराहना की।