चण्डीगढ़, 11.01.26 : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय परिसर बीती रात को भक्तिरस में डूबा हुआ था। अवसर था न्यायालय के वकीलों की श्री सलासर बालाजी सेवा सोसाइटी द्वारा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित श्री सालासर बालाजी चौकी के आयोजन का जो नव वर्ष के उपलक्ष्य में रखी गई थी। सालासर धाम के मुख्य पुजारी परिवार से सुमित पुजारी जी विशेष रूप से राजस्थान से इस अवसर को पधारकर शोभायमान हुए। उन्होंने वकीलों, उनके परिवारों, उच्च न्यायालय के कर्मचारियों, वकीलों के क्लर्कों तथा उनके प्रियजनों पर श्री सालासर बालाजी की कृपा, समृद्धि एवं सुरक्षा के आशीर्वाद प्रदान किए। संध्या भक्ति भावना से गूंज उठी जब विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने श्री सालासर बालाजी एवं श्री खाटू श्याम जी को समर्पित आत्मा को झंकृत करने वाले भजनों से हजारों भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने दिव्य वातावरण में डूबकर प्रसाद ग्रहण किया तथा देवता की कृपा प्राप्त की। सोसाइटी ने सभी भक्तों के लिए लंगर एवं चाय की व्यवस्था सुनिश्चित कर अतिथि सत्कार किया, जिससे समुदाय एवं भक्ति की भावना को बढ़ावा मिला।