चण्डीगढ़, 10.01.26- : द आनन्द काॅम्पलेक्स शापिंग वैल्फेयर ऐसोसिएशन, सैक्टर 17-ए के दुकानदारों की आम सभा हुई। इस दौरान चण्डीगढ़ व्यापार मण्डल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चढ्ढा और चेरयमैन चरनजीव सिंह तथा मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान आनंद काॅम्पलेक्स के दुकानदारों ने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसमें रमेश चन्द को अध्यक्ष चुना गया जबकि प्रेम सिंह को उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष व अरविन्द कुमार पांडे को महासचिव चुना गया। इसके बाद दुकानदारों ने सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चढ्ढा के सामने अपनी समस्याओं को रखा व उनसे अनुरोध किया कि प्रशासन से शीघ्र समाधान कराएं ताकि भविष्य में यहां पर आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को कोई परेशानी का सामना ना करना पडे़।