हिसार, 05.01.26-- अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रोहा धाम में सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किए।

श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में माता वैष्णो देवी व अमरनाथ जी की गुफा का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में 400 मीटर लंबी माता वैष्णो देवी जी व अमरनाथ जी की गुफा बनी हुई है। जिस गुफा में तिरुपति बाला जी व भैरव बाबा जी का मंदिर भी बना हुआ है। अग्रोहा धाम में 12 ज्योतिर्लिंग लिंग की स्थापना की हुई है। अग्रोहा धाम में श्री रामेश्वर धाम 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश व राजस्थान के कारीगरों द्वारा काम किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 280 कमरे व 7 हॉल बने हुए हैं। उन सभी का पूर्ण विकास करवाया जाएगा क्योंकि अग्रोहा धाम में हर रोज हजारों देश व प्रदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी थी। महाराजा अग्रसेन जी ने सनातन, अहिंसा और लोकतांत्रिक शासन के आदर्शों पर चलकर अग्रोहा की स्थापना की थी। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद को ऊंचा उठने के लिए हर घर से एक ईट एक मुद्रा देने की परंपरा लागू की। जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

इस अवसर पर पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल, श्रीमती शम्मी गुप्ता पंजाब, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, राजीव गुप्ता कैथल, महेश अग्रवाल यूपी, संदीप कुमार, रवि सिंगला अग्रोहा, कीर्ति गर्ग सिरसा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।