हिसार, 03.01.26- महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, रामराज्य के समर्थक एवं महादानी थे। महाराजा अग्रसेन उन महान विभूतियों में से थे, जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय कृत्यों द्वारा युगों-युगों तक अमर रहेंगे। महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवालों के कुल प्रर्वतक ही नहीं थे अपितु महान लोकनायक, अर्थनायक, सच्चे पथ प्रदर्शक एवं विश्व बंधुत्व के प्रतीक थे। उनमें अलौकिक साहस, अविचल दृढ़ता गंभीरता, अद्भुत सहनशिलता, दूरदर्शिता, विस्तृत दृष्टिकोण आदि गुण विद्यमान थे।

यह बात अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने माघी पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहे। पूर्णिमा पर धाम में छप्पन भोग, भजन समारोह और भंडारे का आयोजन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुआ। जिसमें बड़ी भारी संख्या में आसपास के क्षेत्र सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस दौरान अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी और उनकी नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि

महाराजा अग्रसेन जी का जन्म मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की चौंतीसवीं पीढ़ी में सूर्यवशी क्षत्रिय कुल के महाराजा वल्लभसेन के घर में द्वापर के अंतिमकाल और कलियुग के प्रारंभ में आज से 5133 वर्ष पूर्व हुआ था। युग पुरुष महाराजा अग्रसेन ने तत्कालीन एक तंत्रीय शासन प्रणाली के प्रतिकार में एक नई व्यवस्था को जन्म दिया। उन्होंने पुन वैदिक सनातन आर्य संस्कृति की मूल मान्यताओं को लागू करके राज्य के पुनर्गठन में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन विकास के साथ नैतिक मूल्यों की पुन प्रतिष्ठा का बीड़ा उठाया। उन्होंने अमीर-गरीब तथा ऊँच-नीच के भेद को समाप्त करके सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए।

महाराजा अग्रसेन की नीतियों और शिक्षाओं पर चलकर पूरे विश्व को एकसूत्र में पिरोया जा सकता है। महाराजा अग्रसेन जी की कर्मभूमि में अग्रोहा धाम जहां महाराजा अग्रसेन की जीवनी उनकी नीतियों और शिक्षाओं को जानने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक ओर श्रद्धालु आते हैं जहां न केवल महाराजा अग्रसेन के बारे में जानते हैं अपितु धाम में बने कुलदेवी मां लक्ष्मी के दर्शनों सहित सभी देवी देवताओं के दर्शन करते हैं। वहीं श्रद्धालु धाम में बने भोजनालय में भोजन ग्रहण करते हैं।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम में कुलदेवी मां लक्ष्मी को छप्पन भोग व भजन समारोह होता है। इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर पंजाब प्रधान स्वरूप चंद सिंगला, सुरेश गुप्ता, महिला प्रधान श्रीमती कान्ता गोयल, रामलाल गोयल दिल्ली, शिवनारायण बंसल यूपी, नंदलाल मोदी राजस्थान, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल व सीए आशीष सिंगल बरवाला, ऋषि राज गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, पवन गर्ग, जगदीश तायल, बजरंग असरावां, पवन गोयल, निरंजन गोयल, अशोक अग्रवाल, सीता राम सिंगल व राजेंद्र बंसल हिसार, ईश्वर गोयल व रवि सिंगला अग्रोहा, श्रीमती नेहा मित्तल फतेहाबाद आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।