चण्डीगढ़, 02.01.2026 : नवगठित वेलफेयर कमेटी (डब्ल्यूसी), सेक्टर 27-डी के सदस्यों ने नव वर्ष के शुभारम्भ के अवसर पर शीत लहर के प्रकोप के बीच सामूहिक रूप से सेक्टर 27-डी की ज़रूरतमंद महिला घरेलू कामगारों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय उपाध्यक्ष देविंदर बबला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सुभाष पलटा, अध्यक्ष, अमरदीप सहगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लवलीन कौर, उपाध्यक्ष, परवीन मित्तल, महासचिव तथा नवगठित वेलफेयर कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।