चण्डीगढ़, 31.12.25- : शीतलहर को देखते हुए लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस की ओर से मानवता की सेवा करते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को ऊनी कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य एयरो आर्केड मार्केट, एयरपोर्ट रोड, मोहाली में आयोजित किया गया, जहां क्लब द्वारा कुल 70 ओसवाल ऊनी कंबल वितरित किए गए। क्लब की प्रेरणादायक थीम दयालुता आपको दुनिया का सबसे सुंदर इंसान बनाती है, चाहे आप कैसे भी दिखते हों के अंतर्गत आयोजित इस सेवा कार्य में लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस के चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लॉयन करन एस. गिल, चार्टर ट्रेज़रर लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता सहित लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन अंकुश सचदेवा, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन पंकज कुमार, लॉयन वीना गिल, लॉयन नटर सिंह और लॉयन जसविंदर सिंह उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की। क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाई जा सके।