माँ नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन, विशाल जागरण में मास्टर सलीम और रोशन प्रिंस देंगे भक्तिमय प्रस्तुति
श्री नैना देवी जी, 11 दिसंबर-माँ नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 और 17 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धा, भक्ति, खेल, संगीत, ज्ञान और संस्कृति के संगम के रूप में आयोजित यह उत्सव स्थानीय समुदाय, विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा प्रदेशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य स्थल स्टेडियम (गुफा के समीप) रहेगा, जहां प्रतिदिन प्रातः से खेल तथा शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और संध्या समय भक्ति कार्यक्रमों के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
उपमंडल अधिकारी (नैना देवी) तथा मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से जीएमएस घुवांडल, डीएवी लोक शिक्षा संस्था श्री नैना देवी जी तथा श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, मेज टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा, जो शाम चार बजे तक चलेंगी। इसी दिन प्रातः आठ बजे से स्टेडियम तथा आगमन हाल (बस स्टैंड के समीप) में वाद–विवाद, श्लोक पाठ, प्रश्नोत्तरी, शब्द–लेखन, नमूना प्रस्तुति और चित्रकला जैसी शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
संध्या चार बजे से स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ भक्ति कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस अवसर पर बिलासपुर के चर्चित भजन गायक अभिषेक सोनी भक्ति प्रस्तुति देंगे। इसके उपरांत भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम अपनी सुरीली प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव–विभोर करेंगे।
धर्मपाल ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से सभी खेलों के उप–अंतिम और अंतिम मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। दोपहर एक बजे स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसके बाद संध्या चार बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इस उपरांत सुपिंदर कौर तथा महाकाली संगीत दल द्वारा भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शाम छह बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक रोशन प्रिंस अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने माँ नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और आगंतुकों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भक्ति, संगीत, संस्कृति और ज्ञान से परिपूर्ण इस उत्सव का हिस्सा बनें।
===========================================
पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर को, बिलासपुर जिला में 27,037 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
बिलासपुर, 11 दिसंबर 2025-जिला बिलासपुर में 21 दिसंबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 27,037 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिले में 275 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 544 दलों का गठन किया गया है तथा 64 सुपरवाइज़र की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 8 ट्रांजिट साइटें भी बनाई गई हैं, जहाँ यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश कुछ बच्चे 21 दिसंबर को दवाई पीने से छूट जाते हैं, तो 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य दल घर–घर जाकर इन बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएँगे।
उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई अवश्य पिलाएँ, ताकि उन्हें आजीवन पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भी उपस्थित रहे।
===============================================
बिलासपुर में परीक्षा केंद्रों के आसपास 13 दिसंबर को लगाए गए प्रतिबंध, शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सदर का आदेश
बिलासपुर, 11 दिसंबर 2025-नवोदय विद्यालय समिति, विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को उपमंडल सदर बिलासपुर में किया जा रहा है। यह परीक्षा उपमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों—बॉयज स्कूल बिलासपुर, गर्ल्स स्कूल बिलासपुर, तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुखाला में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी (सदर) डॉ. राजदीप सिंह द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आवश्यक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उपमंडलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में सम्मिलित हो रहे बच्चों को सुगम, सुरक्षित और शांत माहौल मिले, इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास होने वाली किसी भी प्रकार की भीड़, शोर, गतिविधि या अशांति को रोकना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियां, जुलूस, रैलियां, नारेबाज़ी और धरना–प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के निकट लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी, ताकि ध्वनि प्रदूषण के कारण परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इसके अतिरिक्त, परीक्षा दिवस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने अथवा हटाने का कार्य भी प्रतिबंधित रहेगा, जिससे परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक हलचल या अव्यवस्था न हो। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास हथियार, लाठी, गोला-बारूद, तलवारें या किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलना सख़्ती से वर्जित रहेगा, ताकि किसी भी सुरक्षा संबंधी जोखिम को रोका जा सके।