अपनी ऊर्जा को नशे में नहीं, बल्कि रचनात्मक गतिविधियों में लगाएं युवा: उपायुक्त हेमराज बैरवा
उपायुक्त ने तंगरोटी में आयोजित एंटी-चिट्टा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

धर्मशाला, 11 दिसम्बर: उपायुक्त हेमराज वैरबा ने आज विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत तंगरोटी खास में आयोजित एंटी-चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवा वर्ग तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा समाज को भीतर से कमजोर करने वाला सबसे बड़ा खतरा है, और इसे रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चिट्टा जैसे घातक नशे की पहुंच अब स्कूली बच्चों तक बढ़ने का खतरा पैदा कर रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि बच्चों के स्कूल बैग की समय-समय पर जाँच अवश्य की जाए। इससे न केवल बच्चों को गलत संगत और नशे के दुष्चक्र में फँसने से रोका जा सकता है, बल्कि स्कूलों में सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित होगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि युवा ही प्रदेश और देश का भविष्य हैं। अपनी ऊर्जा को नशे में नहीं, बल्कि शिक्षा, खेल, तकनीक और रचनात्मक गतिविधियों में लगाएँ। जीवन में हर चुनौती का समाधान है, लेकिन नशा किसी भी समस्या का हल नहीं बल्कि नई समस्याओं की शुरुआत है। अपनी दिनचर्या में खेल, व्यायाम, कला और कौशल विकास को शामिल करें। यह आपको मजबूत, आत्मनिर्भर और सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आपके आस-पास कोई मित्र गलत राह पर जा रहा है, तो उसे भी समझाएँ, रोकें और सही दिशा दिखाएं यही सच्ची मित्रता है।
उपायुक्त ने बताया कि चिट्टे से संबंधित किसी भी सूचना को साझा करने के लिए प्रदेश सरकार ने आपातकालीन नंबर 112 स्थापित किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा तस्करी या नशे से संबंधित किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत इस नंबर पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों से नशा-मुक्त समाज बनाने हेतु निरंतर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंचायत प्रधान योगेश कुमार, उपप्रधान, नशा निवारण समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।
========================================
टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा भरे जायेंगे सिक्यूरिटी गार्ड के 600 पद

धर्मशाला,11 दिसंबरः क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 600 पद क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवी तथा आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक रखी गई है। आवेदक को कम्पनी द्वारा 14 हजार 300 से 18 हजार 236 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कहा कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो तोे साथ लेकर आयें। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 17 दिसंबर को उप रोज़गार कार्यालय इन्दोरा में, 18 दिसंबर को उप रोज़गार कार्यालय फतेहपुर में, 19 दिसंबर को उप रोज़गार कार्यालय, नगरोटा सुरियाँ में, 20 दिसंबर को उप रोज़गार कार्यालय ज्वाली में, 22 दिसंबर को उप रोज़गार कार्यालय बैजनाथ में, 23 दिसंबर 2025 को उप रोज़गार कार्यालय देहरा में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लाॅगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। विभागाीय साईट पर आॅनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल 72075-00008 पर संपर्क कर सकते हैं।
======================================

पीएनबी आरसेटी धर्मशाला शुरू करवाया नए कौशल विकास कार्यक्रम : निदेशक आरसेटी

धर्मशाला, 11 दिसम्बर: पंजाब नंैशनल बैंकगा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान के निदेशक मदन लाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पीएनबीग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगडा जल्द ही कई नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरूकरने जा रहा है। इन पाठयक्रमों का मुख्य उद्देशय गा्रमीण क्षेत्र के युवक एवंयुवतियों को कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है जिससे की वहआने बाले समय मे अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर सकें। कम्प्यूटराईज अकाउटिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, कस्टयूम, ज्वैलरी उद्यमी, ड्रैस डिजाइनिंग (महिला), बांस एवं बैत शिल्प, खिलौने बनाना एवं बेचना, ब्यूटी पार्लर,वस्त्र चित्र कला उद्यमी (कढ़ाई और कपडें की पेंटिंग),जूट उत्पाद उद्यमी, पेपर कवर,लिफाफा और फाइल बनाना, फास्ट फूड स्टालउद्यमी, आचार एवं पापड़बनाना, अगरबत्त्ती बनाना, मोमबती बनाना, मशरूम की खेती, के प्रशिक्षण कार्यक्रम शमिल हैं।

निदेशक मदनलाल ने बताया कि पीएनबी आरसेटी कांगडा जिला का एकमात्र मान्यता प्राप्त प्रशिक्षणसस्ंथान है जो ग्रामीण विकास मत्रांलय, भारत सरकार के निर्देशोें एवं हिमाचल प्रदेशसरकार के समन्वय से संचालित है। इस सस्ंथान का मुख्य उद्देशय बेरोजगारी को कमकरना एवं युवा पीढी को कौशल आधारित कार्यक्रमो से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनानाहै। यह सस्ंथान जिला कांगडा कें 18 से50 बर्ष की उम्र के बीच के व्यक्तियोंको स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निःशुुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है। जिसमें प्रशिक्षणार्थी का रहना, खाना पीना, युनिफाॅर्म, टेªनिंग मेटिरियल पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणप्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीकगर्वमेंन्ट काॅलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगारप्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिएसंस्थान उनके दूरभाष नंबर 9816389602 एवं कार्यालय के दूरभाष नंबर01892227122 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए हमारे माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

==========================================
25 दिसंबर को आयोजित होगी धर्मशाला मैराथन-2025, प्रथम स्थान पाने वाले को मिलेगा एक लाख का पुरूस्कार: जफर इकबाल
धर्मशाला, 11 दिसंबर: धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने आज यहां जानकरारी देते हुए बताया कि नगर निगम धर्मशाला द्वारा धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन 25 दिसंबर 2025 को एथेलेटिक मैदान धर्मशाला से किया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्र में खेल, स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
आयुक्त ने बताया कि धर्मशाला मैराथन को भविष्य में नगर का कैलेंडर इवेंट बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि हर वर्ष 25 दिसंबर को यह दौड़ बड़े स्तर पर आयोजित की जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय धावकों को भी आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है जोकि 20 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस प्रेमी, छात्र-छात्राएँ, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं खेल उत्साही सभी इस मैराथन में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण दो पोर्टलों www.dharamshalamarathon.com और www.dharamshalasmartcity.com पर उपलब्ध है।
उन्होंने काह कि मैराथन के विजेताओं को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। ओपन कैटेगरी की फुल मैराथन (42 किलोमीटर) के विजेता को एक लाख रुपये, हाॅफ मैराथन (21 किलोमीटर) के विजेता को 51 हजार रुपये, 10 किलोमीटर के विजेता को 21 हजार रुपये, 5 किलोमीटर के विजेता को 5 हजार रुपये तथा 3 किलोमीटर के विजेता को 3 हजार रुपये की ईनामी राशि प्रदान की जायेगी। आयुक्त ने बताया कि कुल 15 लाख रुपये के पुरस्कार पूल के साथ धर्मशाला मैराथन क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी दौड़ बनने जा रही है।