सोलन-दिनांक 11.12.2025
ज़िला प्रशासन सभी को स्वच्छ पेयजल, प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के लिए कार्यरत - मनमोहन शर्मा
ज़िला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने एवं प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के लिए कार्यरत है। मनमोहन शर्मा आज यहां जल शक्ति विभाग के सौजन्य से जल जीवन मिशन के तहत ज़िला जल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में डेंगू व डायरिया जैसे जल जनित रोगों की रोकथाम, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धतता और साफ-सफाई को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग समय-समय पर जल स्त्रोतों का निरीक्षण व जल का परीक्षण कर आमजन को गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से कार्यान्वित किए जा रहे ‘स्टॉप डायरिया-2025 अभियान’ के अंतर्गत ज़िला में सघन जागरूकता एवं स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इनके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। यह अभियान केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से 31 जुलाई, 2025 तक आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों, विद्यार्थियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ एवं शुद्ध जल और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत सोलन ज़िला के प्रत्येक शिक्षण संस्थान और प्रत्येक गांव में एक-एक जल परीक्षण फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई गई है ताकि स्थानीय स्तर पर ही जल की गुणवत्ता जांची जा सके।
उन्होंने कहा कि इस एक किट के माध्यम से जल के 100 सैंपल जांचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के माध्यम से जल जनित रोगों पर समय पर बेहतर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के साथ जोड़ा जाए ताकि ग्राम स्तर पर सभी जागरूक बनें और परीक्षण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि डायरिया एवं अन्य जल जनित रोगों की रोकथाम के साथ-साथ शीत ऋतु के दौरान सम्बन्धित विभाग तैयारियां पूर्ण रखें ताकि समय पर चिकित्सीय एवं अन्य सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग को नियमित अंतराल पर विभिन्न पेयजल आपूर्ति भण्डारण टैंकों और पारम्परिक जल स्रोतों का निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों का भण्डारण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत ज़िला में 101 योजनाओं में से 85 योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 16 योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ज़िला में ‘हर घर जल प्रमाणीकरण’ के तहत 1624 गांव का प्रमाणीकरण किया जा चुका है। 641 शेष गांव का प्रमाणीकरण कार्य प्रगति पर है। सोलन ज़िला में विभिन्न योजनाओं के तहत 1769 निर्माण कार्यों में से 1747 कार्यों की जियो टैगिंग की जा चुकी है जबकि शेष 23 का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पुरी, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता अभिषेक राणा, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, जल शक्ति विभाग बद्दी के अधिशाषी अभियंता राहुल अबरोल, जल शक्ति विभाग नालागढ़ के अधिशाषी अभियंता नीरज गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी जोगेन्द्र प्रकाश राणा, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
========================================
सोलन ज़िला में चिट्टा मुक्त अभियान सभी के सक्रिय सहयोग से होगा सफल- मनमोहन शर्मा
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सोलन द्वारा मादक पदार्थ चिट्टे के विरूद्ध चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत ‘चिट्टा मुक्त सोलन’ अभियान कार्यान्वित जा रहा है। अभियान के तहत 15 अक्तूबर, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक विस्तृत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य ज़िला में जन-जन को मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूक करना, मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना और पीड़ितों का पुनर्वास सुनिश्चित बनाना है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
उन्होने कहा कि अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सप्ताहवार गतिविधियों की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इसी कार्य योजना के अनुसार सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत जागरूकता रैलियां, वॉकाथॉन, साइक्लोथॉन सहित जन संपर्क कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों, महाविद्यालयों में पोस्टर, नारा लेखन, निबंध और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन कर दिया गया है और इनकी सक्रिय बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दैनिक आधार पर नशा मुक्ति शिविर आयोजित कर परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और लोगों को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वंय सेवकों को नशे के खिलाफ़ प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पुलिस विभाग द्वारा नशीले पदार्थों के व्यापार में संलिप्त तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला के सभी उपमंडलाधिकारियों द्वारा अभियान के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं ताकि अभियान का संचालन सुव्यवस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि वह स्वंय अभियान का प्रतिदिन अनुश्रवण सुनिश्चित बना रहे हैं, ताकि अभियान केे परिणाम और प्रभावशीलता पर लगातार नज़र रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि ‘चिट्टा हमारे समाज, विशेषकर युवाओं के भविष्य पर सबसे बड़ा प्रहार है। ‘चिट्टा मुक्त सोलन’ अभियान केवल प्रशासनिक प्रयास नहीं, बल्कि सामूहिक सामाजिक संकल्प है। हम सभी विभागों, संस्थाओं, पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को इस पहल का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। मैं सभी अभिभावकों, युवाओं, शिक्षकों और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि नशे के विरुद्ध इस जंग में सक्रिय रूप से आगे आएं। आपकी छोटी-सी जागरूकता, एक घर, एक बच्चे, और अंततः पूरे समाज को बचा सकती है’।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन सोलन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को परिणामोन्मुख बनाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ‘नशा मक्त और सुरक्षित सोलन’ के निर्माण में सहभागी बने ताकि भावी पीढ़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। ===============================
व्यक्तिग एवं सामुदायिक स्तर पर मानकों के अनुसार श्रेष्ठ शौचालय की श्रेणी में सम्मान प्रदान
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राहुल जैन ने आज यहां उन ग्राम पंचायतों व लाभार्थियों को सम्मानित किया जिन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मानदण्डों के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में श्रेष्ठ आंका गया है।
राहुल जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह चयन 19 नवम्बर, 2025 से 10 दिसम्बर, 2025 तक कार्यान्वित किए गए ‘हमारा शौचालय हमारा भविष्य’ अभियान के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ज़िला में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों की साफ-सफाई व मुरम्मत के कार्य के लिए विशेष अभियान कार्यान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि विजेता ग्राम पंचायतों एवं व्यक्तियों के माध्यम से अन्य भी इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।
राहुल जैन ने कहा कि स्वच्छता, स्वस्थ रहने की दिशा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है और हम सभी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता की दिशा में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।
सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नेरी कलां के गंाव कमलोग स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर, कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गनागुघाट स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर और नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहेड़ी के गुणाह गांव में बाबा हरिपुर चौकी टालगढ़ के समीप स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर को मानकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ पाया गया।
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय की श्रेणी में सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के गांव बगोर की गीता शर्मा पत्नी महादेव राम, कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दानोघाट के गांव सेर गलोटिया के राकेश कुमार सुपुत्र गोपाल सिंह, नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मलपुर के गांव कैंदुवाला के नूर मोहम्म्द सुपुत्र बालिया तथा धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रौडी के गांव डंघियारी के हेम राज सुपुत्र मेहर सिंह और हरदेव सिंह सुपुत्र शिनुराम को सम्मानित किया गया।
ज़िला विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधि एवं व्यक्तिगत विजेता इस अवसर पर उपस्थित थे।