हमीरपुर में चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन की तैयारियां जोरों पर

हमीरपुर 11 दिसंबर। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए चिट्टा विरोधी अभियान के तहत 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आईजी विमल गुप्ता और उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को जिला के अधिकारियों के साथ शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान का निरीक्षण करके मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने मैदान के आस-पास चल रहे मरम्मत कार्यों, स्टेज के निर्माण, मैदान में हजारों लोगों के प्रवेश एवं निकलने के लिए सभी गेटों पर पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल एवं रिफ्रेशमेंट के वितरण, मेडिकल सुविधा, सफाई एवं शौचालय सुविधा, पुलिस के प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के शो और अन्य प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।

इससे पहले, उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम लोग भी भारी संख्या में भाग लेंगे तथा सुबह 9 बजे से ही लोग मैदान में पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसलिए, आयोजन स्थल और वॉकथॉन के रूट पर आवश्यक प्रबंधों में किसी भी तरह कमी नहीं रहनी चाहिए। वॉकथॉन का रूट स्कूल ग्राउंड से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक, बस स्टैंड और वापस स्कूल मैदान तक होगा। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी अगुवाई करके पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस अवसर पर एसपी बलवीर सिंह ने भी अधिकारियों को वॉकथॉन की रूपरेखा से अवगत करवाया। बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, आरटीओ अंकुश शर्मा, उपायुक्त के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, होमगार्ड के कमांडेंट विनय कुमार, एचआरटीसी के डीएम राजकुमार पाठक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

=======================================

जाहू में पंजाब नेशनल बैंक की नवीनीकृत शाखा का लोकार्पण

जाहू 11 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक की जाहू शाखा के नवीनीकृत परिसर का वीरवार को लोकार्पण कर दिया गया। बैंक के शिमला जोन के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने इसका लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बैंक के ग्राहकों से संवाद भी किया और विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।
इससे पहले, शाखा प्रबंधक अनिश शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी ग्राहकों का स्वागत किया तथा जाहू शाखा की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद, सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक डीआर कालिया, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, मुख्य प्रबंधक गोपाल तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान चमन लाल और बैंक के ग्राहक भी उपस्थित रहे।

=======================================

पीएनबी के महाप्रबंधक ने हमीरपुर और ऊना के शाखा प्रबंधकों के साथ की बैठक
हमीरपुर 11 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक के शिमला जोन के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने वीरवार को यहां कुमार पैलेस में जिला हमीरपुर और ऊना की विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक करके बैंक की योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, मुख्य प्रबंधक गोपाल तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।

===========================

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आज दिनाक 11/12/2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी
की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक
समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.
अजय अत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, और सभी खण्ड
चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , लेखाकार,
ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर उपस्थित रहे l

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी
द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों की विस्तार से
चर्चा की गई l और उन्होंने कहा की जितनी भी गर्भवती महिलाएं खण्ड
स्तर पर रजिस्टर होती हैं उन सब का प्रजनन और बाल स्वास्थ्य रजिस्टर पर
रजिस्ट्रेशन होना चाहिए l और कहा की योग्य दम्पति कोई भी हो उन्हें
परिवार नियोजन के उपायों के बारे में उचित परामर्श दें और कहा की डिलीवरी
होने के तुरंत बाद बच्चे को एक घंटे के अंदर माँ का दूध पिलाएं और जो
बच्चे समय से पहले या कम वजन वाले हैं उन बच्चों को कंगारू मदर केयर
जरूर दिलाएं l

इसके अलावा उन्होंने कहा की (एच. बी. एन. सी.) होम बेस्ड
न्यूबॉर्न केयर के तहत आशा कार्यकर्ता जो घर पर नवजात शिशु की देखभाल के
लिए सात बार जाती हैं और उन्हें सेवाएं प्रदान करते है यह दौरे 100
प्रतिशत होना चाहिए l और कहा की जो उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वाली
गर्भवती महिलाएं हैं उनका पर्यवेक्षण स्वास्थ्य पर्यवेक्षक करे और इनकी
रिपोर्टिंग सही से करे lऔर कहा की कोई भी बच्चा टीकाकरण से छुटना नहीं
चाहिए आशा कार्यकर्ता समय पर अपनी कार्य सूची जमा करवाएं l

उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य

सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल
उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च
करना भी सुनिश्चित करें l