मण्डी, 10 दिसम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शाम पड्डल मैदान में कल आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी प्रबंध समयबद्ध एवं सुचारू रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश की जनता के संकल्प और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सम्मेलन में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं उच्च मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएँ।
इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने उप मुख्यमंत्री को की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी और विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक हरदीप सिंह बाबा, हिमफैड के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।