सोलन-दिनांक 10.12.2025-आज यहां केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों में आधुनिक तकनीक विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के विशेषज्ञों द्वारा स्मार्ट सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।कार्यशाला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को स्मार्ट एम.एस.एम.ई. योजना के अंतर्गत उपलब्ध डिजिटल परिवर्तन, क्षमता निर्माण, क्लस्टर विकास, ग्रीन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पहल और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि आधुनिक तकनीक एवं उपलब्ध प्रोत्साहन के माध्यम से उत्पादनक एवं लाभ कैसे बढ़ाया जा सकता है।
कार्यशाला में यह भी जानकारी दी गई कि आधुनिक पहल के माध्यम से उद्योगों की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता, गुणवत्ता, और दीर्घकालिक स्थिरता में कैसे वृद्धि की जा सकती है।
ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सुखप्रीत सिंह ने डिजिटल परिवर्तन पर एक विस्तृत एवं तकनीकी सत्र प्रस्तुत किया। इस सत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा बड़े उद्योागें के लिए उद्योग 4.0 समाधान, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग टूल्स, डाटा आधारित निर्णय प्रणाली, सरल एवं अपनाने योग्य डिजिटल रणनीतियों की जानकारी प्रदान की गई।
सी.ई.एल. स्मार्ट एम.एस.एम.ई. टीम ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं पूरे उद्योग क्षेत्र को सशक्त, तकनीकी रूप से उन्नत, और भविष्य के स्मार्ट उद्योग मॉडल से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। टीम ने उद्योग विभाग सोलन तथा सभी सहयोगी संस्थानों का सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन की वरिष्ठ प्रबंधन सुनीता शर्मा, सुनील कौशिक, सुखप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सोलन क्षेत्र के 20 से अधिक उद्यमियों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों सहित बड़े उद्योगों के प्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित रहे।