मंडी, 10 दिसम्बर। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय मंडी द्वारा चैलचौक में मेगा कृषि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रमुख सूरज दत्ता, डीजीएम तथा एलडीएम मंडी चंदर प्रकाश ने की। कार्यक्रम में कुल 100 लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बैंक द्वारा 29 ग्राहकों को 1.03 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जो ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में वित्तीय सहायता और विकास के प्रति बैंक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम में किसानों और स्थानीय नागरिकों को विभिन्न कृषि योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा किसान, यूथ, सम्मान और सैलरी सहित विभिन्न बचत खाता योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के प्रति भी जागरूक किया गया, ताकि ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सुरक्षित रह सकें।

यह कार्यक्रम पंजाब नेशनल बैंक की किसानों को सशक्त बनाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और वित्तीय जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश चंदेल उपाध्यक्ष जिला परिषद मंडी, मृगेंद्र पाल उप प्रधान चैलचौक, गगन सैनी विषय विशेषज्ञ कृषि विभाग गोहर और रवीना बागवानी विस्तार अधिकारी बागवानी विभाग गोहर उपस्थित रहे।