अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2026: रेहड़ी-फड़ी एवं झूलों की स्थापना हेतु निविदा तिथि बढ़ाई गई
मंडी, 29 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2026 के दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाने तथा झूलों की स्थापना के लिए आमंत्रित निविदाओं की अंतिम तिथियों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब रेहड़ी-फड़ी से संबंधित निविदाएं 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक तथा झूलों की स्थापना हेतु निविदाएं 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक जमा की जा सकेंगी। दोनों श्रेणियों की निविदाएं संबंधित अंतिम तिथि के दिन दोपहर 3 बजे खोली जाएंगी।
सहायक आयुक्त एवं सचिव, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि रेहड़ी-फड़ी के लिए पहले निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 फरवरी दोपहर 1 बजे कर दिया गया है। इसी प्रकार झूलों की स्थापना हेतु निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी दोपहर 1 बजे से बढ़ाकर 5 फरवरी दोपहर 1 बजे कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों निविदाओं से संबंधित शर्तें एवं नियम पूर्ववत रहेंगे।