हिसार, 29.01.26-- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार को केंद्रीय वार्षिक बजट में इन्कम टैक्स अधिकतम 20 प्रतिशत तक करना चाहिए और इन्कम टैक्स में जो 12 लाख रुपए तक की जो छूट है वह पूरी तरह से 12 लाख रुपए तक होनी चाहिए। 12 लाख रुपए से अधिक इन्कम होने पर 12 लाख से ऊपर ही इन्कम टैक्स लिया जाए ना की चार लाख से ऊपर इन्कम टैक्स लेने का नियम खत्म किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल व डीजल पर अनाप-शनाप वेट कर लगाया हुआ है, जो सरासर गलत है। केंद्र सरकार को पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम कर के उन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। सरकार ने जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। जिन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत वेट कर था उन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। सरकार को कपड़ा, चीनी, खाद एवं खाद्य वस्तुओं को जीएसटी से मुक्त करना चाहिए जब से देश आजाद हुआ है जब से अभी तक कपड़ा व चीनी पर किसी भी सरकार ने टैक्स नहीं लगाया मगर इस सरकार ने चीनी पर टैक्स लगाकर गरीबों के मुंह की मिठास व तन का कपड़ा छीनने का काम किया है। सरकार को गरीबों के हित को देखते हुए जीएसटी में और सरलीकरण करने की जरूरत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का वार्षिक बजट में ज्यादा से ज्यादा छूट देनी चाहिए ताकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकें।