ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की तुरंत विशेष गिरदावरी करवा किसानों को दिया जाए मुआवजा: चौधरी अभय सिंह चौटाला

ओलावृष्टि से हुए नुकसान के साथ साथ पिछले साल बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का लंबित कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा किसानों को तुरंत दे सरकार

भाजपा सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी के कारण किसान हर साल भारी कर्ज में जकड़ता जा रहा है

चंडीगढ़, 28 जनवरी। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश के दर्जन भर जिलों में बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि ने एक बार फिर अन्नदाता की कमर तोड़ कर रख दी है। खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं समेत अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पहले बाढ़ से बर्बाद हुई फसल के नुकसान का मुआवजा तो बीजेेपी सरकार ने किसानों को आज तक नहीं दिया है। ऊपर से मंगलवार को फिर से भारी ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल से किसान आर्थिक तौर पर पूरी तरह से टूट गया है। किसानों का इतना भारी नुकसान होने के बाद भी भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और आंखें बंद किए हुए है। भाजपा सरकार द्वारा अभी तक किसानों को पिछले साल बाढ़ से खराब हुई फसल का मुआवजा न दिए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान कब तक हर आपदा को अकेले झेलेगा और सरकार सिर्फ मूक दर्शक बनी रहेगी। बड़े बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार करके बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की जनता के हजारों करोड़ रुपए लूट लिए, झूठे प्रचार पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन किसान की बर्बाद फसल का मुआवजा देने के बात जब आती है तो बीजेपी सरकार दे नहीं रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही हरियाणा के हर किसान पर औसतन ढाई लाख रुपए का कर्जा है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवाए और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के साथ साथ पिछले साल बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का लंबित कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा किसानों को तुरंत दिया जाए।