वर्ष 2026-27 में हमीरपुर में 2063 करोड़ के ऋण आबंटन की संभावना
डीसी गंधर्वा राठौड़ ने की नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की लांचिंग
हमीरपुर 28 जनवरी। वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान जिला हमीरपुर मंें लगभग 2063 करोड़ रुपये के ऋण आवंटन की संभावना है। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को जिला के लिए नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) रिलीज करते हुए यह जानकारी दी।
इसमें कृषि क्षेत्र के लिए 793.66 करोड रुपये, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 1086.04 करोड़, शिक्षा, आवास, नवीकरणीय ऊर्जा, सामाजिक अवसंरचना आदि जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए 183.20 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि पीएलपी नाबार्ड द्वारा तैयार की जाती है और इसमें प्राथमिकता क्षेत्र ऋण कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए ऋण क्षमता शामिल है। यह योजना कृषि, एमएसएमई और सामाजिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख क्षेत्रों को वित्तीय सहायता बढ़ाकर हमीरपुर जिले में सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। पीएलपी ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने तथा ग्रामीण पारिस्थितिकी तंत्र में सभी हितधारकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्प्रेरक होगी।
उन्होंने कहा कि पीएलपी में उल्लिखित अनुमान बैंकों के लिए एक आधारभूत मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे, ताकि वे अपनी ऋण गतिविधियों को तीव्र कर सकें और प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पूरी क्षमता का दोहन कर सकें। उपायुक्त ने जिले के ऋण और विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस दस्तावेज का लाभ उठाने में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के महत्व पर जोर दिया और इन अनुमानों को मापन योग्य परिणामों में बदलने के लिए सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया। उन्होंने बैंकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आम लोगों को ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम नरेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
मंझोट में लोगों को बताई कांगड़ा बैंक की योजनाएं
हमीरपुर 28 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की काले अंब शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव मंझोट में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके माध्यम से किसानों को खेती एवं इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए बहुत ही आसानी से ऋण मिल जाता है। सभी किसानों का इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। ललित कुमार ने लोगों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, महिला समृद्धि योजना तथा अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों की बैंकिंग से जुड़ी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया और योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी सरल भाषा में दी गई। इस वित्तीय साक्षरता शिविर में गांव के कुल 50 लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।
========================================
जहां-तहां फेंकने के बजाय नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपें कूड़ा
हमीरपुर 28 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर ने बुधवार को हिम अकादमी स्कूल विकासनगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर निगम के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को घरों में ही सूखे और गीले कचरे की छंटनी करने तथा इसका सही निष्पादन सुनिश्चित करने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने घर और आस-पड़ोस में सभी लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित करें। इस कूड़े को जहां-तहां फेंकने के बजाय नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और कचरे के वाहनों को सौंपें। यदि लोग खुले में कचरा फेंकते हुए दिख जाए तो उन्हें ऐसा करने से रोकें, ताकि हमीरपुर शहर और इसके आस-पास का पूरा क्षेत्र साफ-सुथरा और सुंदर बना रहे।
===========================================
तरक्वाड़ी में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी
भोरंज 28 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की तरक्वाड़ी शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से बुधवार को तरक्वाड़ी में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर बैंक की अधिकारी रंजू बाला और अर्चना चौहान ने लोगों को विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, इंटरनेट बैंकिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह ऋण योजना, फसल बीमा योजना और अन्य बैंकिग सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी रमेश कुमार, स्थानीय निवासी शकुंतला देवी, अनुराधा, कांता देवी, शीला देवी, जमना देवी, मधुबाला और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
================================================
कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच 25 फरवरी तक बंद रहेगी मुख्य सड़क
हमीरपुर 28 जनवरी। हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क की अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच यातायात अब 25 फरवरी तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही पहले 10 जनवरी तक बंद की गई थी, लेकिन यह अपग्रेडेशन का कार्य अभी जारी है। इसको देखते हुए अब सड़क के इस हिस्से को 25 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधीश ने बताया कि इस दौरान हमीरपुर से भोरंज की ओर जाने वाहन लंबलू से डुघली, डबरेड़ा और नुहाड़ा होते हुए कैहरवीं पहुंच सकते हैं। जबकि भोरंज से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहन कैहरवीं से बिरडी, बलोह सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।