चण्डीगढ़, 03.01.26- : लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस द्वारा नववर्ष के अवसर पर समाजसेवा की एक अनुकरणीय पहल की गई। क्लब ने सेक्टर-25 स्थित गौशाला में गायों के लिए हरे चारे का दान किया। यह सेवा कार्य प्रेरणात्मक थीम जिस प्रकार मनुष्यों को भोजन और आश्रय की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पशुओं को भी जीवित रहने के लिए भोजन और संरक्षण चाहिए तथा बोल न सकने वाले जीवों को चारा देना एक महान कार्य है के अंतर्गत संपन्न हुआ।

इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने गौशाला के समीप जरूरतमंद एवं दिव्यांग लोगों को 40 ओसवाल ऊनी कंबलों का भी वितरण किया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि लॉयंस क्लब, रेडियंस सदैव मानव सेवा के साथ-साथ पशु कल्याण के कार्यों के लिए भी प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में लॉयन सीए धीरज कुमार (चार्टर सेक्रेटरी), लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता (चार्टर ट्रेज़रर), लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन सुखदेव सिंह सिद्धू, लॉयन विक्रम वर्मा, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन कंवलजीत सिंह, लॉयन जसविंदर सिंह, लॉयन पुनीत महाजन तथा लॉयन वनीता महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों ने समाज के सभी वर्गों से आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में योगदान देने की अपील की।