05 जनवरी को बिजली बंद
धर्मशाला 2 जनवरीः सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि 05 जनवरी को मरम्मत कार्य के चलते 11 केवी बगली फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नंनधेड, पुराना मटौर, घुंड़ी, बगली, अंसोली, पटोला, घाना, गंगभैरों, गगली, चैतडू, बनवाला, मनेड, मस्तपुर, कंदरेड, सराह तथा लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।
===============================
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर अवश्य पंजीकरण कराएं किसान
धर्मशाला, 2 जनवरी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण करने पर किसानों को एक विशेष पहचान नंबर मिलेगा और आने वाले समय में कृषि से सम्बंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास यह विशेष पहचान नंबर होगा।
उन्होंने कहा कि किसान अपना पंजीकरण किसी भी नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर करवा सकते हैं यह पंजीकरण सभी लोकमित्र केंद्र में निशुल्क कराया जा सकता है। सरकार द्वारा प्रत्येक सफल पंजीकरण के लिए लोकमित्र केंद्र को 12 रुपये दिए जा रहे हैं। इसलिए सभी किसान इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाएँ। इसके अतिरिक्त किसान अपने मोबाइल फोन से भी एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा फोन तथा अपनी जमीन के किसी भी भाग का जमाबंदी ततीमा या अपना कोई भी खसरा नंबर लेकर लोकमित्र केंद्र में जाएं तथा https://hpfr.agristack.gov.in/farmer®istry&hp/#/पर पंजीकरण करवाएं जब एग्रीस्टैक पोर्टल में किसान की जमीन के किसी भी एक भाग का खसरा नंबर भरा जाएगा तो उस किसान के नाम की अन्य सभी जगह की जमीन का विवरण पोर्टल में खुद ही लिंक हो जाएगा इसलिए जमीन के सभी भागों के जामबंदीद ततीमा ले जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जिला के राजस्व विभाग के ग्रामीण स्तर के अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों के पास उनकी जमीन का खाता खतौनी नंबर नहीं है उन्हें उनकी जमीन का खाता खतौनी नंबर उपलब्ध करवायें तथा पोर्टल में एंट्री होने के उपरांत पोर्टल में इसे मंजूरी भी दें। इसके साथ ही लोकमित्र केंद्र के मालिक जल्दी से जल्दी किसानों की एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण के कार्य को पूरा करें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसानों को इस सम्बन्ध में कोई भी समस्या हो ता कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
======================================
सिक्यूरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जायेंगे 150 पद
5 से 9 जनवरी तक साक्षात्कारधर्मशाला, 02 जनवरी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सुचित किया है कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पुरूषों के 150 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवी तथा इसके ऊपर रखी गई है, आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। आवेदक को कम्पनी द्वारा रूपए 14 हजार से 24 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो तो साथ लेकर 05 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय ज्वालामुखी में, 06 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय नगरोटा बगवां में, 07 जनवरी को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय फतेहपुर में, 08 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय, लम्बगांव में तथा 09 जनवरी 2026 उप रोज़गार कार्यालय पालमपुर में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल 83518-90071 पर संपर्क कर सकते है।
=================
03 से 16 जनवरी तथा 20 जनवरी 2026 को केवी गज कालापुल लाईन में बिजली बंद
धर्मशाला, 02 जनवरी: विद्युत उपमंडल नम्बर-2 के सहायक अभियंता रमेश धीमान ने सूचित किया है कि 33 केवी गज कालापुल लाइन पर 03 से 16 जनवरी तथा 20 जनवरी, 2026 को सुबह और शाम को दैनिक रूप से कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवधान कार्य के सुरक्षित निष्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक है।
============================
राजकीय महाविद्यालय खड्ड में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित
विद्यार्थियों को दिया यातायात नियमों की अनुपालना का संदेश
ऊना, 2 जनवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज राजकीय महाविद्यालय खड्ड में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर आरटीओ अशोक कुमार ने वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव, गुड समेरिटन नियमों तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना से न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, बल्कि अनमोल मानव जीवन को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
आरटीओ ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनवरी माह के दौरान देशभर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी सड़क सुरक्षा माह जनवरी, 2026 को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला ऊना में उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, स्थानीय निकाय विभाग तथा गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. आकृति जोशी तथा एनएसएस अधिकारी प्रो. वीरेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने का आह्वान किया।