चण्डीगढ़.02.01.25 : नववर्ष 2026 के अवसर पर डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी ने नगर निगम चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। सोसाइटी के प्रधान धर्मवीर राणा एवं उनकी टीम ने नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार, जॉइंट कमिश्नर हिमांशु गुप्ता और मेडिकल हेल्थ ऑफिसर इंदरजीत कौर को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।
इस मौके पर नगर निगम प्रशासन ने मार्केट और कमर्शियल एरिया में कार्यरत डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्टर्स के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) की घोषणा की। इसे स्वच्छता कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे उनके अधिकारों और भविष्य की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
एमओयू की सौगात मिलने पर गार्बेज कलेक्टर्स की ओर से आयुक्त अमित कुमार और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। सोसाइटी प्रधान धर्मवीर राणा ने कहा कि नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम स्वच्छता कर्मियों के कल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि आयुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम लगातार स्वच्छता कर्मियों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है, जो प्रशंसा के योग्य है। अंत में सोसाइटी की ओर से सभी अधिकारियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ देते हुए शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने के संकल्प को दोहराया गया।