चण्डीगढ़, 01.01.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) ने कल एमसी हाउस में अपने संबोधन में चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा घोषित व्यापार-हितैषी उपायों का स्वागत किया है।

सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने व्यापारियों के अनुकूल कदम उठाने के लिए प्रशासक का आभार व्यक्त किया, विशेष रूप से ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के लिए, जिसे पड़ोसी राज्यों के पैटर्न पर घोषित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल सरकारी खजाने में उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त हुआ है, बल्कि व्यापारियों की ओर से भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, जिन्होंने दो सप्ताह पहले व्यापारियों की ओर से व्यापक मांगों का ज्ञापन लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने वाले उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, ने कहा कि ओटीएस योजना शहर के व्यापारियों की ओर से रखी गई सबसे महत्वपूर्ण मांगों में से एक थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी राहतें और बिल्डिंग बाय-लॉज़ में आवश्यकतानुसार बदलावों की समय पर अधिसूचना से चण्डीगढ़ में बड़े निवेश को प्रोत्साहित करेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।

सीबीएम के चेयरमैन चरणजीव सिंह ने कहा कि लंबे समय के बाद प्रशासन द्वारा व्यापारियों की पुरानी मांगों पर विचार किया जा रहा है।

सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर सहूंजा ने प्रशासक द्वारा उठाए गए इन सक्रिय कदमों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और आशा जताई कि इन उपायों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों का पड़ोसी राज्यों की ओर पलायन रुकेगा।

सीबीएम ने यह भी निर्णय लिया है कि जैसे ही इन उपायों की आधिकारिक अधिसूचना जारी होगी, प्रशासक द्वारा उठाए गए इन ऐतिहासिक कदमों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने हेतु एक विशेष वार्षिक आम सभा (एजीएम) बुलाई जाएगी।