धर्मशाला, 30 दिसंबर : कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित रैप नाइट एवं “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” ईवनिंग ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक नई ऊर्जा का संचार किया। सायं 5:00 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
अर्की के विधायक मुख्य अतिथि संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल जैसे आयोजन युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” जैसी थीम बच्चों और युवाओं के अधिकारों, उनके भविष्य और सामाजिक सरोकारों को रेखांकित करती है, जो आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है।
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत रैप नाइट युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आधुनिक संगीत और सामाजिक संदेशों से सजी रैप प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विशेष प्रस्तुतियों में पैराडॉक्स, इनसेन कॉमिक विशाल शर्मा, वी आर वन तथा धीरज शर्मा की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। हास्य, संगीत और सामाजिक संदेशों का अनूठा संगम दर्शकों को लंबे समय तक याद रहने वाला अनुभव प्रदान करता नजर आया। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, टोंग लेन के विद्यार्थियों और पर्यटकों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री के वायदे के अनुरूप कुछ दिनों पहले टोंग लेन के विद्यार्थियों को टी20 क्रिकेट मैच भी दिखाया गया था और आज “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” ईवनिंग के अवसर पर उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा पूर्व मेयर देवेन्द्र जग्गी, धर्मशाला से पूर्व में कॉंग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय इंद्र कर्ण, पार्षद अनुराग, बागनी पंचायत के प्रधान सुरेश पप्पी, उपायुक्त हेमराज बैरवा, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित गणमान्य उपस्थित थे।