आम लोगों तक पहुंचाएं बैंकों की ऋण योजनाएं : अमरजीत सिंह
जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक में डीसी ने दिए निर्देश
हमीरपुर 18 दिसंबर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक वीरवार को यहां हमीर भवन में उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई। इस बैठक में 30 सितंबर को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान जिला में कुल 2282.16 करोड़ रुपये के ऋण आवंटन का लक्ष्य रखा गया है और दूसरी तिमाही की समाप्ति यानि 30 सितंबर तक जिला में 1027 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित किए जा चुके हैं। 2025-26 की वार्षिक ऋण योजना का 45 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी तिमाही में सभी बैंकों की जमा राशि 17200.26 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही के अंत तक जिला के बैंकों के 3985.66 करोड़ के ऋण थे। सभी बैंकों का ऋण एवं जमा राशि का अनुपात यानि सीडी रेशो 23.17 प्रतिशत रहा।
उपायुक्त ने कहा कि सीडी रेशो में अभी भी काफी सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए सभी बैंकों के अधिकारी विशेष प्रयास करें तथा लोगों को अधिक से अधिक ऋण आवंटित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण आवंटन में देरी नहीं होनी चाहिए। आम लोगों को विभिन्न बीमा और पेंशन योजनाओं से भी अवगत करवाया जाना चाहिए, ताकि वे इनका लाभ उठा सकें।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ आशीष सांगड़ा ने भी सभी बैंकों के अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान में बैंकों की भागीदारी बढ़ाने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने दूसरी तिमाही की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। जबकि, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कतना ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया।
===================================
निदेशक ने किया एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
हमीरपुर 18 दिसंबर। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम लोगों का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक सुमित खिमटा ने वीरवार को हमीरपुर में गुंजन संस्था द्वारा संचालित एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में भर्ती नशे से पीड़ित व्यक्तियों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और इनमें आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए। सुमित खिमटा ने केंद्र के संचालकों को निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुसार केंद्र में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का प्रथम तल काफी ठंडा है। इससे यहां भर्ती व्यक्तियों को दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आवश्यक प्रबंध होने चाहिए। निदेशक ने अन्य सुविधाओं के संबंध में भी संचालकों के साथ व्यापक चर्चा की तथा नशे के आदी लोगों के उपचार एवं पुनर्वास के बारे में फीडबैक भी लिया। ===================================
भूमि अधिग्रहण से प्रभावित डोली घराना गांव के लोगों की जनसुनवाई
नादौन 18 दिसंबर। तहसील नादौन के मौजा कोहला के गांव डोली घराना में खेल परिसर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु वीरवार को यहां एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई की गई।
इस अवसर पर एडीसी हमीरपुर और डोली घराना गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने प्रभावित परिवारों के लिए प्रस्तावित मुआवजा राशि और अन्य सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि खेल परिसर के निर्माण के लिए गांव डोली घराना में 7561 वर्गमीटर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए वीरवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें इन लोगों को प्रस्तावित मुआवजा राशि और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभावित लोगों को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया।