नादौन में यशपाल जयंती पर आयोजित किया गया साहित्यिक समारोह
एडीसी अभिषेक गर्ग ने किया शुभारंभ, लेखकों एवं कवियों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं
नादौन 06 दिसंबर। स्वतंत्रता सेनानी एवं साहित्यकार यशपाल की जयंती के उपलक्ष्य पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने शनिवार को यहां यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान में एक साहित्यिक समारोह आयोजित किया, जिसमें जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों, लेखकों तथा साहित्य प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हमीरपुर के एडीसी अभिषेक गर्ग ने दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महान लेखक यशपाल का साहित्य समाज में न्याय, समानता और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। समारोह के आयोजन के लिए विभाग की सराहना करते हुए एडीसी ने इस तरह की साहित्यिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ओपी शर्मा ने की। जिला भाषा अधिकारी संतोष पटियाल ने मुख्य अतिथि, सभी साहित्यकारों और कवियों का स्वागत किया तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक यशपाल के जीवन तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पहले सत्र में लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकारों ओपी शर्मा, राजेंद्र राजन, और राम चंद रत्नाकर ने अपने शोध लेख प्रस्तुत किए। अन्य साहित्यकारों ने भी परिचर्चा में भाग लिया।
दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में लाल चंद ठाकुर, राम चंद शास्त्री, होशियार सिंह, दलीप सिंह, देशराज कमल, केसर सिंह पटियाल, डॉ. सुशीला गौतम, केहर सिंह, डॉ. पिंकी शर्मा, नीरज पखरोलवी, अनिल कुमार सोनी, कार्तिक शर्मा, संतोष कुमारी, सोनिका पखरोलवी, नीलम कुमारी और अन्य कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। ज्योति प्रकाश ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर एडीसी ने यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान में स्थापित ‘किताब घर’ का अवलोकन भी किया। इस किताब घर में हिमाचल प्रदेश के साहित्यकारों की पुस्तकें और पत्रिकाएं अवलोकन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं।
===============================
31 दिसंबर तक बनवाएं अपने परिवार के हिमकेयर कार्ड
मार्च, जून, सितम्बर और दिसंबर बनाए जा सकेंगे हिमकेयर कार्ड
हमीरपुर 06 दिसंबर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि अब साल में सिर्फ चार महीनों मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में ही हिमकेयर योजना के नए कार्ड के लिए पंजीकरण किया जाएगा। इसलिए, इच्छुक एवं पात्र लोग 31 दिसंबर तक अपने परिवार के सदस्यों के कार्ड बनवा लें। कार्डों का नवीनीकरण भी 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। ये कार्ड एक साल के लिए वैध होंगे।
हिमकेयर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने की ऑनलाइन सुविधा लोकमित्र केंद्रों और साइबर कैफे में उपलब्ध है। आवेदक स्वयं भी वेबसाइट एचपीएसबीवाईएस.इन पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करके और 50 रुपये के शुल्क के साथ निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करके कार्ड बनवा सकते हैं। हिमकेयर योजना के अंतर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं।
पहली श्रेणी में बीपीएल परिवार, मनरेगा वर्कर्स और रजिस्टर्ड रेहड़ी-फहड़ी वालों को रखा गया है। इन्हें कोई भी प्रीमियम अदा करने की आवश्कता नहीं है। दूसरी श्रेणी में एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग, दैनिक भोगी, संविदा कर्मचारी, अंशकालिक और आउटसोर्स कर्मचारी 365 रुपये का प्रीमियम देकर अपना हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं। तीसरी श्रेणी के लाभार्थी जोकि पहली और दूसरी श्रेणी में नहीं आते हैं और वे सरकारी कर्मचारी, पेंशनर या उनके आश्रित परिवार के सदस्य नहीं हैं तो वे 1000 रुपये देकर अपना हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं।
डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित हिमकेयर योजना के अंतर्गत पंजीकृत सरकारी अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। योजना में विभिन्न प्रकार की आम और गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। डायलिसिस करवाने मरीजों को पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पीजीआई. चंडीगढ़ और एम्स बिलासपुर में भी हिमकेयर कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
==========================================
कृषि विभाग ने तय की ट्रैक्टर से बुआई, थ्रैशिंग और कटिंग की दरें
हमीरपुर 06 दिसंबर। जिला में फसलों की बुआई, कटाई और थ्रेशिंग के मनमाने रेट वसूलने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कृषि विभाग ने इनके दाम निर्धारित किए हैं।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरणों से बुआई, थ्रैशिंग और कटिंग के मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसको देखते हुए इन कार्यों की दरें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें उपायुक्त हमीरपुर ने भी स्वीकृति प्रदान की है।
डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि ट्रैक्टर से जुताई एवं बुआई का रेट 1200 रुपये प्रति घंटा तय किया गया है। रोटावेटर से जुताई 1320 रुपये प्रति घंटा, कटाई एवं थ्रेशिंग 1320 रुपये प्रति घंटा, पॉवर टिल्लर से बुआई 500 रुपये प्रति घंटा, रिपर से कटाई 1300 रुपये प्रति घंटा और ब्रश कटर से कटाई का रेट 400 रुपये प्रति घंटा निर्धारित किया गया है।
उपनिदेशक ने बताया कि निर्धारित राशि से अधिक दाम वसूलने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
==========================================
बड़सर और सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 11-12 को
हमीरपुर 06 दिसंबर। लुधियाणा के निकट स्थित टाटा स्टील के एक प्रतिष्ठान में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों को भरने के लिए बद्दी की कंपनी टैरियर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 11 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे उप रोजगार कार्यालय बड़सर में और 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष तक के दसवीं पास पुरुष पात्र होंगे। इनकी लंबाई कम से कम 5 फुट 7 इंच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 18,236 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 72075-00008 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=========================================
धनेटा के कई गांवों में 8 को बंद रहेगी बिजली
नादौन 06 दिसंबर। विद्युत उपमंडल धनेटा में 8 दिसंबर को लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव सुकरियाह, जनसूह, बैहरड़, जसाई, दाउ, टैहली, मियाड़े, नुगरां और अन्य गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
===========================================
पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक
हमीरपुर 06 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार को दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी करते हुए पटवारियों के 530 पदों और सहायक स्टाफ नर्स के 312 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन का वेब लिंक 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 रात 11.59 मिनट तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि दोनों अधिसूचनाएं आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई हैं।