चण्डीगढ़, 06.12.25- : सनातन धर्म विकास परिषद, उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वामी रसिक महाराज ने आज पंजाब लोकभवन पहुंचकर पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी से शिष्टाचार भेंटकर पंजाब में बढ़ते धर्मान्तरण पर चिंता व्यक्त की। रसिक महाराज ने राज्यपाल महोदय को बताया कि पंजाब में विशेषकर ग्रामीण एवं गरीब तबके के लोगों को बड़े स्तर पर धन का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवाया जा रहा है जो कि सनातन धर्म के लिए खतरा बन गया है। राज्य सरकार को कई बार सनातनी संतों ने अवगत भी कराया लेकिन आज तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जो कि गंभीर चिंता का विषय है । चण्डीगढ़ में धार्मिक संस्थाओं के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित पार्कों की बढी़ हुई बुकिंग धनराशि को धार्मिक समागम एवं कीर्तन के लिए पहले की तरह फ्री करने का आग्रह राज्यपाल कटारिया से संत रसिक महाराज ने किया । राज्यपाल ने इन विषयों पर सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते हुए गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। रसिक महाराज ने आगामी 25 दिसंबर से सैक्टर 56 में होने वाले धार्मिक समागम का निमंत्रण भी दिया जिसे राज्यपाल महोदय ने स्वीकार किया।