हिसार, 4 दिसंबर : प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने जुलाना में आयोजित पार्टी के 8वें स्थापना को लेकर नारनौंद हलके में अनेक नुक्कड़ सभा कर कार्यकर्ताओं व आमजन को जुलाना में होने वाली रैली का निमंत्रण दिया।
इस मौके पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर हालत बेहद चिंताजनक है किसान की आय दोगुना करने की बात करने वाली भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर उन्हें मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त कर रही है। आज किसान सरकार की अनदेखी की वजह से बाजरे का 2775 एमएसपी भाव होने के बावजूद सरकारी खरीद न होने पर 1700 से 1800 के दाम पर बेचने को मजबूर है। जीरी में नमी के नाम पर 350 से 400 रुपए कम पर आढ़तियों को बेचा जा रहा है। प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर परिवार पहचान पत्र जमा करवा छह लाख 84 हजार लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए तथा उन्हें मुफ्त राशन योजना से वंचित कर दिया गया। एक साल में 200 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने का झूठा वादा कर 37000 बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन काट दी गई। सात हजार विधवा महिलाओं कि पेंशन काट महिला शक्तिकरण का दावा कर मात्र शक्ति को प्रताडि़त किया जा रहा है। आज प्रदेश में हर मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए आमजन को विभागों में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालात यह कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा पिछली गठबंधन की सरकार मे उनके कार्यकाल में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद 2 दिन के अंदर किसान के खाते में सीधे आ जाते थे। प्रदेश के अधिकतर गांवों में उन्होंने लाइब्रेरी बनवाई जिससे प्रदेश के लाखों बच्चे लाभान्वित हुए अधिकतर गांवों में ओपन जिम का निर्माण करवाया गया। महिलाओं को राशन डिपो में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी कर महिला सशक्तिकरण जैसे फैसले लिए गए, परन्तु आज प्रदेश में हालात बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन से आह्वान किया कि भारी संख्या में जुलाना रैली में पहुंच कर अपना शक्ति प्रदर्शन करें। जिससे इस प्रदेश कि सरकार कुंभकर्ण कि नींद से जाग जाए। आपका शक्ति प्रदर्शन प्रदेश में बदलाव लाकर 2029 में प्रदेश में जेजेपी कि सरकार बनाएगा। फिर से प्रदेश के अंदर हर कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित बूरा, हलका अध्यक्ष ईश्वर सिंघवा, योगेश गौतम, राम कुमार भट्ट, अमरजीत मलिक, ओम प्रकाश खरबला, अशोक मोर, शीलू दलाल, सज्जन कालीरामन कृष्ण भाटी, भगता पेटवाड़ हर्ष पेटवाड़, मनजीत कापड़ो सुरेंद्र व जिला प्रवक्ता रवि आहूजा उपस्थित थे।