चंडीगढ़, 4 दिसंबर, 2025- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने गुरुवार को लोक भवन में पूर्व राष्ट्रपति श्री आर वेंकटरमन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

माननीय राज्यपाल प्रो0 घोष ने इस अवसर पर कहा कि एक जाने-माने राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी नेता, उनका योगदान भारत की लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करता रहेगा।

श्री डीके बेहेरा, आईएएस, राज्यपाल के सचिव, श्री शुभम सिंह, आईपीएस, राज्यपाल के एडीसी और लोक भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री आर वेंकटरमन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।