हिसार, 28 नवंबर : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराध चरम पर हैं और किसान व आमजन को प्रताडि़त किया जा रहा है।
अजय चौटाला शुक्रवार को हांसी हलके के गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वे गांव कवांरी, मुजादपुर, उमरा, कुम्भा, बांडाहेड़ी गांव में पहुंच कार्यकर्ताओ व आमजन से मिले कार्यकर्ताओं व आमजन को जुलाना में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण दे रहे थे। डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल इस कदर चिंताजनक है कि लूट व डकैती की वारदातें आम हो गई हैं। आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। किसानों की फसलों का मुआवजा नहीं है, अगली फसल की बुआई अंधकार में हैं। खेतों से पानी नहीं निकला है। ऐसे में प्रदेश सरकार की आमजन व किसानों के प्रति गंभीरता सब के सामने हैं। डा. चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी मेहनत और एकजुटता से जुलाना में 8वें स्थापना दिवस पर 2018के इतिहास पुन: दोहराएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात ऐसे कि प्रदेश के हर वर्ग को आज सरकार की तरफ से प्रताडि़त किया जा रहा है। खासतौर पर किसानों के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री असंवेदनशील है। आज भी हांसी हल्के में सुल्तानपुर गांव में कई एकड़ जमीन पर बरसात का पानी भरा हुआ है फसलों की बर्बादी होने के बावजूद भी अभी तक किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। जबकि जेजेपी के सरकार में रहते महिलाओं को सबसे अधिक मान सम्मान दिया गया। महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई। प्रदेश में राशन डिपुओं पर महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया गया। जजपा ने गठबंधन सरकार में अपने सभी वादों को पूरा करने का काम किया। उनमें चाहे युवाओं के रोजगार को लेकर 75 प्रतिशत का बिल हो या आमजन के हितों की रक्षा का सवाल। उन्होंने कहा कि आगामी समय में 2029 में जजपा की सरकार बनेगी तो फिर से प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान अमित बूरा, जिला प्रभारी अनिल बालकिया, कर्ण सिंह देपल, राजेंद्र सोरखी, अजीत ओडीएम, विजेंद्र धाणक, अनिल शर्मा, जिला प्रधान युवा, राजेंद्र चुटानी, शमशेर ढुल जो हर्ष दूहन, बाली भाटोल, विपिन गोयल, सुरेश दूहन, संजय जांगड़ा, चंद्रपाल, मेवा सिंह दूहन व जिला प्रवक्ता रवि आहूजा सहित अन्य मौजूद थे।