CHANDIGARH, 28.11.25-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की राजनीति आज केवल भ्रम, झूठ और जनता को भटकाने तक सीमित रह गई है। भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मल्होत्रा जी के तथ्यात्मक व जनहित आधारित बयान को ‘अभद्र’ बताना, विपक्ष की मानसिक दिवालियापन और हताशा को दर्शाता है।
चंडीगढ़ के मेहनतकश नागरिकों—उद्यमियों, शिक्षकों, इंजीनियरों, व्यवसायियों और कर्मचारियों—के सम्मान पर चोट करने वाली विपक्ष की बयानबाज़ी उनकी नकारात्मक मानसिकता को उजागर करती है।
इसके विपरीत भाजपा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा जी लगातार नागरिकों के हित, औद्योगिक विकास और स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए निरंतर समर्पित हैं।

जब भाजपा जनता के लिए मेडिकल कैंप, स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, औद्योगिक सहयोग शिविर और जनसेवा के कार्य करती है, तब कांग्रेस और AAP का एक भी नेता नज़र नहीं आता।
जनसेवा और ज़मीन पर काम करने की बात आए तो पूरा विपक्ष गायब रहता है, और जैसे ही विकास की राजनीति तेज होती है, वही पार्टियाँ जनता को गुमराह करने के लिए सामने आ जाती हैं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आज इसलिए जनता को भ्रमित कर रही हैं क्योंकि उन्होंने खुद अपने क्षेत्रों, अपने कार्यकर्ताओं और अपने मतदाताओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।
जनता के बीच लगातार घटती लोकप्रियता और संगठनात्मक नाकामी ने इन्हें मजबूर कर दिया है कि वे झूठ फैलाएँ, विवाद पैदा करें और भाजपा के कामों पर सवाल उठाकर सुर्खियाँ बटोरने की कोशिश करें।
असली बात यह है कि जो दल जनता का विश्वास खो चुके हैं, वही आज ध्यान आकर्षित करने के लिए भ्रामक राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा के लिए चंडीगढ़ का हर नागरिक सम्माननीय है।
इसी भावना के साथ हम टेनामेंट कॉलोनी के हर परिवार के हितों, सुरक्षा और भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह लड़ाई किसी बयान की नहीं, बल्कि चंडीगढ़ की टेनामेंट कॉलोनी के भविष्य, स्थिरता और समग्र विकास की है।
भाजपा टेनामेंट कॉलोनी के प्रत्येक निवासी के सम्मान और जनसेवा की भावना को बनाए रखने के लिए सदैव अडिग रहेगी।