नगर परिषद बिलासपुर की व्यवस्थाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने सफाई और स्वास्थ्य प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए
बिलासपुर, 11 नवम्बर 2025-नगर परिषद बिलासपुर के अंतर्गत उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं की विस्तृत समीक्षा के लिए उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सदर राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राजकुमार, नगर परिषद बिलासपुर के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए। मीट मार्केट, सब्जी मंडी तथा लुहणू मैदान के आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जल शक्ति विभाग और नगर परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारी मिलकर समुचित व्यवस्था तैयार करें। नगर परिषद क्षेत्र में बने सभी पार्कों की नियमित साफ सफाई और देखरेख सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
नगर परिषद और विद्युत विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 2318 स्ट्रीट लाइट स्थापित हैं और सभी सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से डेंगू की स्थिति संबंधी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि अप्रैल माह से अब तक कुल 31 प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 16 प्रकरण पिछले दिनों दर्ज किए गए थे। वर्तमान में कोई नया प्रकरण सामने नहीं आया है। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नगर परिषद को पूरे नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। साथ ही 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले जल तरंग जोश महोत्सव से पूर्व मेला मैदान और उसके आसपास गोविंद सागर झील के क्षेत्र में विशेष सफाई और फॉगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र में घूमने वाले पशुओं की संख्या को कम करने के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के अंत में उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में उत्पन्न हर समस्या के समाधान के लिए विस्तृत और चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन नगर परिषद को हर संभव सहायता प्रदान करेगा ताकि नागरिकों को बेहतर और सुचारु सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
=======================================
जल तरंग जोश महोत्सव में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक जिला स्तरीय फैशन शो और टैलेंट हंट शो में दिखाएंगे दमखम, डीसी राहुल कुमार ने किया पोस्टर लॉन्च
बिलासपुर, 11 नवम्बर: जल तरंग जोश महोत्सव 2025 को अधिक समावेशी और प्रेरणादायक बनाने की दिशा में जिला बिलासपुर प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय फैशन शो और टैलेंट हंट शो का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जिला कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में इस विशेष कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को अपनी प्रतिभा व रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त एवं सम्मानजनक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सामाजिक सहभागिता, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ावा देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने यह भी उल्लेख किया कि दिव्यांगजन गतिशीलता, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक संवेदनशीलता जैसे कई क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करते हैं, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिलता है।
उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न विशेष विद्यालयों और संस्थानों के बच्चे एवं युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक गूगल फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी दिव्यांगजन आसानी से पंजीकरण कर सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि इस आयोजन के लिए जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और संबंधित जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग, रेडक्रॉस सोसाइटी और समर्थ हमारी पहचान एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित शर्मा, समर्थ हमारी पहचान एनजीओ के प्रधान लग्नेश कुमार, संगीता सोनी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।