रेस्क्यू ऑपरेशनों के तैयार किए होमगार्ड्स और अन्य वॉलंटियर्स : अमरजीत सिंह
डीडीएमए ने कोलकाता और पौंग डैम में करवाए डाइविंग और वाटर सेफ्टी रेस्क्यू कोर्स
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

हमीरपुर 11 नवंबर। बाढ़, जल भराव या अन्य कारणों से नदी-नालों एवं तालाबों मंे डूबने की घटनाओं अथवा अन्य आपात परिस्थतियों के दौरान बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के जवानों तथा अन्य वॉलंटियरों को कोलकाता के एक अंडर वाटर डाइविंग स्कूल और जलक्रीड़ा केंद्र पौंग डैम में अलग-अलग प्रशिक्षण कोर्स करवाए हैं।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने मंगलवार को इन दोनों कोर्सों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कोलकाता के एक संस्थान से 42 दिन का डीप अंडर वाटर डाइविंग कोर्स करने वाले होमगार्ड्स के 12 जवानों और 3 अन्य वॉलंटियरों में अंकुश परमार प्रथम रहे। अन्य प्रतिभागियों में पवन कुमार, अविनाश ठाकुर, प्रकाश चंद, संदीप, राकेश परमार, प्रदीप, राजिंद्र सिंह, मनोज, रणवीर सिंह, धर्मवीर, अमित, शिवा रांगड़ा, अंशुल बन्याल और काशी विश्वनाथ शामिल रहे।
जलक्रीड़ा केंद्र पौंग डैम से 14 दिन का स्वीमिंग कोर्स करने वाले होमगार्ड्स के 17 जवानों और 3 अन्य वॉलंटियरों में अशोक, कौशल कुमार, सतीश, राजिंद्र, रवि, पवन, अविनाश, प्रकाश चंद, संदीप, राकेश परमार, प्रदीप, राजिंद्र सिंह, अंकुश परमार, मनोज, रणवीर सिंह, धर्मवीर, अमित, शिवा रांगड़ा, अंशुल बन्याल और काशी विश्वनाथ शामिल रहे।
सभी जवानों एवं वॉलंटियरों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने विश्वास जताया कि प्रशिक्षण कोर्स करने के बाद ये जवान आपात परिस्थितियों में बचाव कार्यों को अंजाम देने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
इस अवसर पर होमगार्ड्स के कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, डीडीएमए की समन्वयक (प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण) समीक्षा शर्मा, भानु शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=======================================

नादौन में 15 को और पक्का भरो में 17 को होगी प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की खरीद
40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जाएगी प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की, 2 रुपये परिवहन उपदान भी मिलेगा

हमीरपुर 11 नवंबर। किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक विधि से उगाई गई मक्की, गेहूं और हल्दी की फसलों को अलग से उच्च समर्थन मूल्य दे रही है। जिला हमीरपुर में भी बीते खरीफ सीजन की मक्की की खरीद 15 नवंबर से आरंभ की जा रही है।
आतमा परियोजना हमीरपुर के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को नादौन में खाद्य आपूर्ति निगम के गोदाम में क्षेत्र के किसानों से मक्की खरीदी जाएगी। यह मक्की प्राकृतिक खेती से तैयार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार यह मक्की 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जाएगी। इसी प्रकार, 17 नवंबर को हमीरपुर के निकट पक्का भरो में स्थित खाद्य आपूर्ति निगम के गोदाम में भी मक्की की खरीद होगी।
डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं के लिए 60 रुपये और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम दाम तय किए हैं। इसके अलावा 2 रुपये का परिवहन उपदान भी दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। इससे तैयार फसलों के उच्च दाम मिलने से किसानों की आय काफी बढ़ोतरी होगी और उनकी जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी। ये फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होंगी और इस खेती से पर्यावरण का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।
परियोजना निदेशक ने बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा पांच हजार रुपये की परिवहन सब्सिडी तथा पशु मंडी की दो हजार रुपये तक की फीस की अदायगी भी परियोजना के तहत की जाती है। गौशाला के फर्श को पक्का करने तथा गोमूत्र एकत्रित करने की व्यवस्था के लिए आठ हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। प्राकृतिक खेती के लिए जरूरी सामग्री तैयार करने तथा ड्रम इत्यादि के लिए भी 2250 रुपये तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। परियोजना निदेशक ने जिला के किसानों से इस योजना का लाभ उठाकर प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की।
======================================

बीएमओ कार्यालय नादौन के पुराने भवनों की खुली बोली 25 को

नादौन 11 नवंबर। खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नादौन के पुराने आवासीय भवनों, प्रयोगशाला भवन, भंडार कक्ष और अन्य भवनों को गिराने तथा इनके मैटिरियल को उठाने के लिए खुली बोली 25 नवंबर को सुबह दस बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति 25 नवंबर को सुबह दस बजे तक खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नादौन में दस हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट या एफडीआर जमा करवाकर इस बोली में भाग ले सकते हैं।

=============================================

अब 3 दिसंबर तक बंद रहेगी हार सुकराला सड़क

हमीरपुर 11 नवंबर। नादौन उपमंडल में हार सुकराला सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात अब 3 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि हार सुकराला सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 3 नवंबर तक बंद की गई थी। लेकिन, इसका कुछ कार्य अभी भी शेष है। इसलिए, अब यह सड़क 3 दिसंबर तक बंद की गई है, ताकि शेष कार्य को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस दौरान छोटे वाहन चालक रंगस से बल्ह चौक-रैल सड़क और बड़े एवं छोटे वाहन रंगस से बल्ह चौक-बाबे दी कुटिया सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।