नीलोखेड़ी, 07.11.25-: राजीव गांधी सामुदायिक विकास एवं पंचायती राज संस्थान, नीलोखेड़ी में पंचायत समिति सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज विकास योजनाओं के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि “पंचायत समिति सदस्य ग्रामीण विकास की धुरी हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जनसहभागिता के महत्व को समझाना है, ताकि वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकें।” उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि जागरूक, जिम्मेदार और समाजहित के प्रति समर्पित हों। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के प्रोफेसर संदीप भारद्वाज, लेक्चरर वीरेन्द्र ग्रेवाल, मास्टर ट्रेनर नारायण दत्त तथा मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर बराड़ा (अंबाला) के उपाध्यक्ष श्री मलकीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती संगीता रानी, सुमन, लता, और कविता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।