जल तरंग जोश महोत्सव-2025 में शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी को लेकर बैठक आयोजित
बिलासपुर, 7 नवम्बर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र, बिलासपुर में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गोविंद सागर झील में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाले “जल तरंग जोश महोत्सव-2025” में शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों की सक्रिय सहभागिता और सहयोग सुनिश्चित करना रहा। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त-एवं-उपाध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी ओमकांत ठाकुर ने की।
बैठक में ओमकांत ठाकुर ने सभी शिक्षण संस्थानों से जन-स्वास्थ्य और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता, स्वैच्छिक रक्तदान, वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों की सेवा और नशामुक्त समाज निर्माण जैसे मानवतावादी प्रयासों में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों से जूनियर रेड क्रॉस एवं यूथ रेड क्रॉस इकाइयों के पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का भी आग्रह किया।
बैठक में उपनिदेशक, उच्च शिक्षा, रेनू कौशल, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर अमित कुमार तथा जिला समन्वयक, जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस इकाई, लेखराम कौशिक ने भी अपने विचार साझा किए और शिक्षण संस्थानों को रेड क्रॉस की गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सेवा गतिविधियां, स्फूर्ति दौड़ और रेड क्रॉस वालंटियरों की सहभागिता से जन-जागरूकता अभियानों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों और नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के लगभग 85 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
=========================================
बिलासपुर में 5वें जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित
15 नवंबर 2025 को मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रव्यापी उत्सव के अंतर्गत जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विकास खंड की टोबा सांगवां पंचायत में 1 से 15 नवंबर 2025 तक 5वें जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत विविध जागरूकता एवं सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय नीलां में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आदिवासी नायकों के अदम्य साहस एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करना, समृद्ध जनजातीय विरासत और संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाना तथा जनजातीय कल्याण से संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में आधार वेरिफिकेशन सेवा, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पोषण जागरूकता गतिविधियाँ और पौधारोपण अभियान जैसे महत्वपूर्ण जनहितकारी उपक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय समुदाय, विद्यार्थियों, शिक्षकों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को सार्थक और सफल बनाया।
यह आयोजन सरकार की उस निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जिसके तहत आदिवासी समुदायों की परंपराओं, ऐतिहासिक योगदान और सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर जिला योजना एवं जनजातीय विकास अधिकारी अनुज ठाकुर, विकास खंड अधिकारी विनय कुमार, ग्राम पंचायत टोबा के प्रधान कुलदीप सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला योजना एवं जनजातीय विकास अधिकारी अनुज ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई और आधार वेरिफिकेशन भी किया गया। उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आगामी कार्यक्रम 10 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोबा तथा 15 नवंबर को ग्राम नीलां में आयोजित किए जाएंगे।