हिसार, 07.11.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने एडीजीपी कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या करने पर उनके निवास स्थान पर जाकर श्री गर्ग ने दुख प्रकट किया। बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जबकि रात को 11:00 बजे अपराधियों द्वारा लाठी, डंडे व ईंटों से हमला करके रमेश कुमार की हत्या करने से हरियाणा की जनता में बड़ा भारी रोष है। रमेश कुमार की हत्या करने में जितने भी अपराधी थे उन सब के खिलाफ 302 की धारा के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी जनता की सुरक्षा में रात दिन ड्यूटी करते हैं। आज वही पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी, यह बहुत भारी चिंता का विषय है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में खुले आम नशे का व्यापार फल फूल रहा है। नशे के कारण युवा पीढ़ी अपराध के दल-दल में धस्सती जा रही है। सरकार को नशे पर रोक लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके, उनकी प्रॉपर्टी जप्त की जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में नशे का व्यापार ना कर सकें।
बजरंग गर्ग के साथ अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।