चण्डीगढ़,26.10,25- : महिला सुंदरकांड सभा द्वारा श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में आज दूसरे दिन भी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। संस्था की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने बताया कि यह शोभा यात्रा पूरे 4 दिन तक चलती है। महिलाएं बैंड-बाजे के साथ श्री हनुमान जी की पालकी लेकर निकलती हैं। हनुमान जी उन भक्तों के घर में जाते हैं, जो उन्हें अपने घर बुलाते हैं। श्री हनुमान जी का भव्य स्वरूप लेकर घर-घर शोभायात्रा निकालते हैं। इस अवसर पर हर भक्त जन हनुमान जी का स्वागत बहुत ही धूमधाम के साथ करते हैं।कुछ भक्त इस उपलक्ष में दोपहर एवं रात्रि के भोजन की व्यवस्था भी करते हैं तथा बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी का मन से स्वागत किया जाता है। कल 26 अक्टूबर को शोभा यात्रा सेक्टर 40 सेक्टर , से 23 और सेक्टर 37 से होती हुई श्री हनुमंत धाम में आएगी।
29 अक्टूबर दिन बुधवार को हनुमान जयंती हनुमंत धाम में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी । इस उपलक्ष पर सवा मन का एक विशाल लड्डू बनाया जाएगा और छप्पन व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा।
इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, सुशीला, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, राज कालिया, दीप्ति, कृष्णा, कमलेश कंचन, सुमन ठक्कर व उर्मिल इत्यादि मौजूद थे।