Chandigarh, 26.10.25-भारतीय जनता पार्टी जिला सचिव चंडीगढ़ शक्ति कुमार श्रीवास्तव ने शहरवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है, उन्होंने कहा यह पर्व आस्था और सूरज उपासना का परंपरा को दर्शाता है, श्रीवास्तव ने कहा कि छठी मैया के पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, उन्होंने कहा कि सूर्य देव एवं छठी मैया की पूजा से जीवन में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है, उन्होंने अपील की है कि सभी लोग छठ पर्व को स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक सौहार्द के संदेश के साथ मनाएं, श्रीवास्तव ने नगर निगम प्रशासन से भी अपील की है कि छठ घाटों पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की उचित प्रबंध सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का असुविधा न हो।