चम्बा, अक्तूबर 21-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के भटियात विधानसभा क्षेत्र के जारी प्रवास कार्यक्रम में संशोधन हुआ है।
कुलदीप सिंह पठानिया 25 अक्तूबर को ग्राम पंचायत मलूण्डा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सीसे) धाडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि उनका पूर्व में जारी प्रवास कार्यक्रम यथावत रहेगा।
कुलदीप सिंह पठानिया अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 22 अक्तूबर (बुधवार) ग्राम पंचायत जंद्रोग के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 23 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।