CHANDIGARH,20.10.25-सभी देशवासियों को दीपों के पावन पर्व दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह पावन अवसर हमारे जीवन में प्रकाश, शांति, समृद्धि और सद्भावना लेकर आए।
आइए, हम सब बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और संघर्ष पर शांति की विजय के संदेश को अपने जीवन में उतारें।
– गुलाब चंद कटारिया
राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक, यू.टी. चंडीगढ़