हिसार, 13.10.25-- पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षण संस्थानों का स्टाफ द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लगातार अच्छा कार्य करने पर स्कूल की शिक्षा संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने अध्यापक व अध्यापिकाओं को नगद पुरस्कार व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल स्थान पर रहता है। पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चार बार हरियाणा में टॉपर रहा है और गोयंका गर्ल्स स्कूल पांच बार हरियाणा में टॉपर रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल में हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। स्कूल को मार्डन तरीके से तैयार किया गया है। स्कूल में लिफ्ट, स्मार्ट एलइडी क्लास, कंप्यूटर क्लास, ए.सी., म्यूजिक रूम आदि के साथ-साथ स्कूल का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण करवाया गया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पूरा स्टाफ रात-दिन लगा हुआ है। स्कूल में लगभग जरूरतमंद परिवार के बच्चे पढ़ रहे है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान का 5 एकड़ में नया भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें बच्चों की शिक्षा व खेलकूद के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर स्कूल के संरक्षक नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, मुख्य अध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य, हेड अकाउंटेंट गुलाब सिंह राणा, मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी व रेनू पाहूजा आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।