सोलन में आपदा प्रबंधन, पोषण अभियान, बागवानी, महिला सशक्तिकरण पर वार्तालाप का आयोजन
मीडिया आपदाओं पर रिपोर्टिंग करते समय सतर्क रहे और सनसनी से बचे: मनमोहन शर्मा, डीसी, सोलन
आपदा से पहले और आपदा के बाद प्रबंधन में मीडिया की अहम भूमिका- राहुल जैन, एडीसी
SOLAN, 24.09.25-भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में आपदा प्रबंधन, पोषण अभियान, बागवानी, महिला सशक्तिकरण विषयों पर मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” आयोजित की गई। इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर सरकार और चौथे स्तंभ के बीच सार्थक संवाद और विचारों के उपयोगी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।
वार्तालाप का शुभारंभ सोलन के उपायुक्त श्री मनमोहन शर्मा ने किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन एक ऐसा क्षेत्र है, जो मीडिया के समाचारों में सनसनीखेज होने के कारण अनावश्यक रूप से प्रभावित हो सकता है।
सोलन मीडिया की परिपक्व और संतुलित भूमिका की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मीडिया को लोगों को यह आश्वासन देने में भी योगदान देना चाहिए कि सरकार सक्रिय है तथा आपदा के समय कार्रवाई कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि मीडिया के कारण ही बड़ी से बड़ी आपदा से निपटने और उसके प्रबंधन में मदद मिलती है। स्वच्छता अभियान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में मीडिया ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया की प्राथमिक भूमिका सरकार से जवाबदेही लेना और अनसुनी आवाजों को प्रशासन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के आने से मीडिया की भूमिका कुछ हद तक बदली है इसलिए अब मीडिया को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।
सोलन जिला के एडीसी श्री राहुल जैन ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के लागू होने के बाद हिमाचल में कई आपदाएं आई हैं लेकिन जानमाल के नुकसान में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका प्रभावित समुदाय की होती है। प्रतिक्रिया के अलावा, मीडिया सामुदायिक जागरूकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्री जैन ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा युवा स्वयंसेवकों की 2000 टास्क फोर्स को प्रशिक्षित किया गया है इसके अलावा 200 आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षित किया गया है। जिला प्रशासन ने 520 राजमिस्त्रियों को भूकंप की दृष्टि से सुरक्षित इमारतों के निर्माण के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षित निर्माण मॉडल पर कार्यक्रम भी आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि आपदा से पहले और आपदा के बाद मीडिया की अहम भूमिका होती है मीडिया के सकारात्मक भूमिका से दीर्घकालिक आपदा जोखिमों को कम किया जा सकता है जिससे जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है
इस अवसर पर सोलन बागवानी विभाग की उप निदेशक डॉ शिफाली ठाकुर ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत जिले में विभिन्न फलों सब्जियों और फूलों की किस्मों को आजमाया जा रहा है ताकि सेब पर निर्भरता कम की जा सके। इसके अलावा पॉली हाउस और ग्रीन हाउस के माध्यम से संरक्षित खेती एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है एवं मशीनीकरण और सप्लाई चेन भी विकसित की जा रही है। उन्होने बताया कि बागवानी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बागवानी बेहतर पोषण को बढ़ावा देती है, वैकल्पिक ग्रामीण रोज़गार प्रदान करती है, कृषि में विविधीकरण को प्रोत्साहित करती है और किसानों की आय बढ़ाती है। इस मिशन के कारण सोलन में फलों और सब्जियों के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है।
शूलिनी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ निशा कपूर ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक ऐतिहासिक पहल है जिसका उद्देश्य पहुंच, गुणवत्ता देखभाल और जागरूकता में सुधार पर ध्यान देने के साथ देश में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
सोलन के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यक्रम अधिकारी श्री पदम देव शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान, एक ऐसा मिशन है, जिसके उदेश्य छह साल से कम उम्र के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को लक्षित करते हुए, तकनीक-संचालित, समुदाय-केंद्रित विचारधारा के ज़रिए कुपोषण की समस्या का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि हर साल सितंबर में मनाए जाने वाले पोषण माह जैसे अभियानों के ज़रिए, पहले 1,000 दिनों में, बच्चों में बौनेपन, कुपोषण, एनीमिया और जन्म के समय कम वजन की समस्याओं को दूर किया जाता है।
इससे पहले, पीआईबी शिमला के सहायक निदेशक ने वार्तालाप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वार्तालाप जन कल्याण योजनाओं को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास है. इस मौके पर पीआईबी चंडीगढ़ के मीडिया एवं संचार अधिकारी अहमद खान ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों एवं इकाइयों के कामकाज पर प्रस्तुतिकरण दिया। श्री खान ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यशाला में सोलन जिला की सहायक कमिश्नर नीरजा शर्मा भी मौजूद थी। वहीं सोलन जिला के पत्रकारों एवं शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी सक्रियता से भाग लिया।
==================================================
सोलन-दिनांक 24.09.2025
जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप के लिए एक दिवसीय ‘प्राथमिक उपचार’ प्रशिक्षण शिविर आयोजित
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं ज़िला रेडक्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छावशा में जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप के 81 छात्रों के लिए एक दिवसीय ‘प्राथमिक उपचार’ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह जानकारी राज्य रेडक्रॉस जूनियर के समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने दी।
वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप, रेडक्रॉस की एक छात्र शाखा है जो 12 से 16 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों के लिए बनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेवा, स्वास्थ्य, और मैत्री की भावना को जगाना है।
उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि रेडक्रॉस की गतिविधियों से जुड़े और लोगों की सेवा जैसे पुनित कार्यों में सहभागी बनें।
राज्य रेडक्रॉस की मास्टर ट्रेनर डॉ. किमी सूद ने छात्रों व शिक्षकों को हड्डी टूटने पर प्रथम उपचार, पट्टी बांधने व सी.पी.आर. इत्यादि पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
उप अग्निशमन अधिकारी केवल जीत तंवर सहित अन्य कर्मचारियों ने छात्रों को आपात स्थिति में घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस व अस्पताल तक पहुंचाने की विभिन्न तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छावशा की प्रधानाचार्य रितु, राज्य रेडक्रॉस पैटर्न लेख राज कौशिश, शिक्षक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
=============================================
SOLAN, दिनांक 24.09.2025
ग्राम पंचायत जौणाजी में विश्व संपदर्श दिवस कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत जौणाजी में विश्व संपदर्श दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी नेगी ने दी।
उन्होंने सभी को सर्पदंश से बचाव, लक्षणों की पहचान और समय पर चिकित्सा उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सांप द्वारा काटे गए व्यक्ति को चलने न दे तथा पीड़ित व्यक्ति के महत्वपूर्ण लक्षण जैसे बुखार, सांस की गति व रक्तचाप की निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि सांप के काटने के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाए ताकि उनका सही उपचार हो सके।
बी.सी.सी. समन्वयक राधा ने कहा कि सांप द्वारा काटे गए पीड़ित के घाव पर किसी प्रकार की पारम्परिक दवा न लगाएं। उन्होंने कहा कि काटे के स्थान पर पट्टी बांधे ताकि जहर न फैलें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जौणाजी की प्रधान जयवंती एवं अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।