ऊना, 24 सितंबर. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर व्यापक जन जागरूकता लाने और अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को नगर निगम ऊना में अंगीकार अभियान-2025 के तहत जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने की, जबकि योजना के लोकपाल रामपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाना और पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। साथ ही लाभार्थियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, वित्तीय साक्षरता तथा महिला एवं शिशु कल्याण जैसी अन्य योजनाओं से भी जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तथा दूसरा चरण 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
*विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
मेले में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। बिजली विभाग के प्रतिनिधियों ने पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 85 हज़ार 800 रुपये की सब्सिडी, 2 किलोवाट पर 60 हज़ार एवं 1 किलोवाट पर 30 हज़ार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला समन्वयक मंजुल ने पोषण माह के अंतर्गत मोटापा, मधुमेह एवं रक्तहीनता की जानकारी दी और प्रतिभागियों को चीनी एवं तेल का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के समन्वयक रामपाल ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री आवास आवास योजना के लाभार्थी भवन निर्माण कार्य से जुड़े हैं, तो रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1.50 लाख रुपये तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएनबी आरसेटी के निदेशक सुधीर शर्मा एवं समन्वयक आकाश भारद्वाज ने विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की मुफ्त ट्रेनिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े लाभार्थी 35 दिन की निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय भी दिया जाएगा।
मेले में स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया। डॉ. राजकुमार, गुलशन शर्मा एवं टीम ने 115 लाभार्थियों की बी.पी., शुगर, चेस्ट एक्स-रे आदि की जांच की और मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध करवाईं।
*ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में अर्बन प्लानर अंजू सोनी, सिविल इंजीनियर आदित्य पाठक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से राजविंदर कौर, सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राजकुमार, मास कम्युनिकेशन ऑफिसर गोपाल शर्मा, गुलशन शर्मा, विशाल, जगदीश कुमार, प्रीति,सौरभ सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।