सोलन-दिनांक 15.09.2025

सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक अयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यानों की गुणवत्ता व भंडार तथा एल.पी.जी. के सिलेंडरों के भार की समय-समय पर जांच करना सुनिश्चित करें। मनमोहन शर्मा आज यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में 347 उचित मूल्य की दुकानें है। इसमें से 206 सहकारी सभाएं, 131 व्यक्तिगत, 03 महिला मण्डल तथा 07 ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में उचित मूल्य दुकानों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई से अगस्त, 2025 तक लगभग 9694 क्विंटल चीनी, लगभग 42362 क्विंटल चावल, लगभग 70315 आटा, लगभग 7520 क्विंटल दालें (उड़द, दाल चना, मलका), लगभग 1556 क्विंटल आयोडाईजड नमक तथा 491132 लीटर खाद्य तेल वितरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि ज़िला में 20 एल.पी.जी. गैस एजेंसियों कार्यरत है। इन एजेंसियों के माध्यम से 2,05,510 गैस उपभोक्ता को एल.पी.जी. वितरित की जा रही हैं।
उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि उचित मूल्य पर बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बिल के साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समय-समय पर सिलेंडरों के भार का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्यौहारों के सीज़न में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि अन्त्योदय अन्न योजना के तहत चयनित राशन कार्ड धारकों को 15 किलोग्राम चावल व 18 किलोग्राम फोर्टीफाइड गन्दम आटा प्रति कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को मिड डे मील के राशन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में ज़िला के विभिन्न स्थानों से उचित मूल्य की दुकानें खोलने बारे प्राप्त आवेदनों के अनुसार दुकानें खोलने पर विचार-विमर्श भी किया गया।
ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन ने विभागीय कार्य प्रणाली एवं आवश्यक मदों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ज़िला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक सोलन अनिल धोलटा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।