पंचकूला, 12.09.25- : मुकेश सिरस्वाल को पंचकूला कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ का चेयरपर्सन बनाया गया है। इसके लिए आज पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सचिव लेखपाल पासवान व मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा की अगुआई में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर जाकर उनका धन्यवाद किया।

इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंद्रपाल भारतीय, वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय मुख्य संचालक विरोत्तम शिवकुमार बिरला, राष्ट्रीय निदेशक वीरश्रेष्ठ बालचंद बाबा, केंद्रीय कार्यकारी सदस्य वीरश्रेष्ठ उदेश, वीरश्रेष्ठ पहल सिंह बिरला, अमन वालिया एडवोकेट, मनोज एडवोकेट, राहुल लालाराम, किशन, हरपाल, सतपाल, छोटेलाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश निषाद, प्रदेश महासचिव अनिल चौहान, सतीश पासी, मंजू, मनोज लोहट, चन्नी भोला, सचिन सूद, सतपाल, पिंजौर प्रधान एडवोकेट भावना ग्रेवाल, सुरेश, अंकुर गुलाटी, प्रदीप व अरुण आदिने बढ़ चढ़कर भाग लिया।