जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देने के लिए नूंह/मेवात पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला

रोहतक की सम्मान दिवस रैली आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी: चौ. अभय सिंह चौटाला

-भूपेंद्र हुड्डा पर हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए
आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाने में हुड्डा बाबू-बेटा को दोषी मानता है

-जेजेपी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है
जो लोग चौ. देवीलाल की नीतियों को गिरवी रख कर बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे उनकी आज हालत ऐसी है कि वो न तो चौ. देवीलाल की जयंती मना सकते हैं और न ही वो चौ. देवीलाल की फोटो लगा सकते हैँ

नूंह/फिरोजपुर झिरका/पुन्हाना/चंडीगढ़ 4 सितंबर। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए निमंत्रण देने नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना पहुंचे।
चौ. अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इससे पहले बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार में शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए।
-भूपेंद्र हुड्डा पर हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए -
2024 के विधानसभा का चुनाव में सभी लोग कहते थे कि अबकी बार कांग्रेस को सत्ता में लाना है। प्रदेश के लोग तो चाहते थे कि कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन कांग्रेस के आका भूपेंद्र हुड्डा स्वयं बीजेपी की सरकार बनाने में लगे हुए थे। जेल जाने से डरके भूपेंद्र हुड्डा ने वही किया जो बीजेपी ने उनको करने को कहा। नतीजा यह निकला कि कांग्रेस सत्ता से दूर होती चली गई और बीजेपी की सरकार बनने के रास्ते खुल गए। हमको भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की बी टीम बताता रहा और खुद बीजेपी से मिला हुआ था। आज रोहतक, सोनीपत और झज्जर समेत सभी जिलों के लोग यही कहते हैं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और इन बाबू-बेटा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया। आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाने में हुड्डा बाबू-बेटा को दोषी मानता है। हरियाणा में कांग्रेस के तीस विधायक थे। चाहे वो सर्वे मैने करवाया, कांग्रेस ने करवाया या बीजेपी ने करवाया। सर्वे में एक बात जो सामने आई कि 30 में से 16 विधायक ऐसे हैं जो चुनाव हार जाएंगे। बीजेपी ने हुड्डा पर शिकंजा कसा और 30 सीटिंग विधायकों को फिर से टिकट दी गई। उसके बाद उचाना से बृजेंद्र सिंह को हराने के लिए हुड्डा ने तीन कांग्रेसियों को चुनाव में आजाद खड़ा कर दिया और कांग्रेस का उम्मीदवार हरवा दिया। ऐसी ही लगभग 17 सीटों पर भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के बागियों को आजाद खड़ा करवा कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरवाने का काम किया।
-जेजेपी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है-
जो लोग चौ. देवीलाल की नीतियों को गिरवी रख कर बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे उनकी आज हालत ऐसी है कि वो न तो चौ. देवीलाल की जयंती मना सकते हैं और न ही वो चौ. देवीलाल की फोटो लगा सकते हैँ। चौ. देवीलाल का फोटो अपने पोस्टरों से हटा कर अब कहते हैं कि चौ.ओमप्रकाश चौटाला के नाम की राजनीति करेंगे। आज वो लोग चौ. ओमप्रकाश चौटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच में अपने आप को फिर स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन अब लोगों का भरोसा उनपर से पूरी तरह से उठ चुका है। आप देखना 25 सितंबर को लाखों लोग चौ. देवीलाल की जन्म दिवस पर रोहतक की अनाज मंडी में इक्ट्ठा होंगे। जो लोग आज चौ. ओमप्रकाश चौटाला का फोटो लगा कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं वो लोग कल को मेरे पोस्टर लगा कर भी आपके बीच में आकर दुहाईयां देने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहना।
-मेवात के लोगों द्वारा किए गए भव्य स्वागत और बड़ी संख्या में आए लोगों को देखकर गदगद हुए चौ. अभय सिंह चौटाला-
अब लोग फिर से एक बार इनेलो पार्टी पर विश्वास जताना चाहते हैं। अबतक 72 हलकों में कार्यकर्ता के सम्मेलन किए, लेकिन जितना जोश और उत्साह नूंह के लोगों में है और आज जितनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हो। वे दावे के साथ कह सकते हैं कि अकेला मेवात रोहतक की नई अनाज मंडी को भरने का काम करेगा। यह रैली आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। अब आने वाले चुनावों में इनेलो पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी और अगली सरकार इनेलो की होगी। उन्होंने कहा कि कर्ण चौटाला को मेवात का प्रभारी लगाया गया है जो सभी गांवों में जाकर रैली का न्योता देंगे।