CHANDIGARH, 04.09.25-लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने हाल ही में घोषित नए जीएसटी सुधार में उद्योग जगत की आवाज़ को महत्व दिया।

इस अवसर पर हम विशेष रूप से चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा जी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया कि हम चंडीगढ़ आगमन पर वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी को अपना ज्ञापन सौंप सकें। इस ज्ञापन में लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ की ओर से विनम्र आग्रह किया गया था कि जीएसटी की 28% की दर को घटाकर 18% किया जाए और 18% की दर को घटाकर 12% किया जाए, ताकि उद्योग एवं व्यापार को राहत मिल सके तथा देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान की जा सके।

हमें प्रसन्नता है कि इस विषय को गंभीरता से लिया गया और जीएसटी सुधारों में इस पर सकारात्मक विचार किया गया। लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ का मानना है कि इन सुधारों से छोटे उद्योगों को सीधी राहत मिलेगी और व्यापार जगत को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

हम पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी तथा भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।