चण्डीगढ़, 04.09.25- : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आयोजित छात्र परिषद चुनाव में बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र पंकज को अध्यक्ष चुना गया जबकि बी.कॉम प्रथम वर्ष के रविंदर सिंह को उपाध्यक्ष, बीए तृतीय वर्ष की स्नेहा को सचिव तथा बीए तृतीय वर्ष की अंजलि को संयुक्त सचिव चुना गया। नामांकन, मतदान और मतगणना सहित पूरा चुनाव प्रक्रिया प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीनू डोगरा, डीन श्रीमती अनुराधा मित्तल, वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर स्नेह हरशिंदर शर्मा और चुनाव अधिकारी डॉ. राजिंदर सिंह कौरा के मार्गदर्शन और देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुई।
परिणामों की घोषणा करते हुए प्राचार्य प्रो. बीनू डोगरा ने विजेताओं को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि नव-निर्वाचित परिषद समर्पण के साथ कॉलेज के कल्याण, प्रगति और समग्र विकास के लिए कार्य करेगी।